
वक्फ कानून का घमासान, SC के ‘आदेश’ पर जमीयत का ‘ऐलान’!
बीते 22 मई को तमाम वकील और दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. मुस्लिम पक्ष ने इस कानून को मुसलमानों के अधिकारों के खिलाफ बताते हुए रोक लगाने की मांग की थी. तो वहीं सरकार ने इसे सुधार का कदम बताया था. अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम पक्ष जहां कई बिंदुओं पर रोक को अपनी जीत बता रहा है तो वहीं सरकार कानून पर रोक नहीं लगने को अपनी जीत मान रही है. ऐसे में सवाल यही है कि, वक्फ पर सुप्रीम कोर्ट का जो आया है आदेश अब तो नहीं मचेगा क्लेश?