
बेटी रोहिणी के समर्थन में मैदान उतरा परिवार, चंद्रशेखर किए बड़े वार!
नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर डॉ. रोहिणी घावरी ने यौन शोषण, धोखाधड़ी और भावनात्मक ब्लैकमेल के गंभीर आरोप लगाए. रोहिणी ने दावा किया कि चंद्रशेखर ने शादी का झांसा देकर उनका शोषण किया. इस मामले में रोहिणी के माता-पिता ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. न्याय न मिलने पर परिवार ने जान देने की धमकी दी है. इस मामले में चंद्रशेखर का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है.