DESH KI BAAT: बिहार चुनाव के नतीजों में फंस सकता है ‘दिल्ली’ का पेंच

इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासत गरमा गई. NDA गठबंधन से लेकर इंडी अलायंस एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए बिहार की सत्ता में काबिज होने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन इन सबके बीच सवाल उठता है कि अगर इस बार के चुनाव परिणाम में NDA के लिए अलग परिणाम आया तो फिर क्या होगा. अपनी राजनीति के इतिहास में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार इधर-उधर किया ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार बिहार चुनाव का परिणाम हार-जीत से आगे बढ़कर आएगा और अगर ऐसा हुआ तो इन नतीजों से दिल्ली का पेंच फंस सकता है.