फतेहपुर की घटना पर पूर्व सांसद दानिश अली को गुस्सा आ गया

मुरादाबाद पहुंचे पूर्व सांसद दानिश अली ने बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार निशाना साधा है. दानिश अली ने कहा है कि देश में नफरत की राजनीति का ज़हर बोया जा रहा है और इसका खामियाज़ा आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा. दानिश अली ने फतेहपुर के मकबरे पर हुई घटना को लेकर भी सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि ये बीजेपी की नफरत भरी राजनीति का सीधा असर है. वहीं मुरादाबाद के 70 साल पुराने कांग्रेस कार्यालय को लेकर भी दानिश अली खूब गरजे और साफ कर दिया कि ये कांग्रेस की धरोहर है और इसपर किसी भी कीमत पर कब्ज़ा नहीं करने देंगे.