मंत्री जी के मकान में 40 वोट! हरदोई में वोट चोरी पर कांग्रेस का बड़ा दावा; दिखाया वोटर लिस्ट

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में मतदाता सूची में व्यापक अनियमितताओं का आरोप लगाया है. पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के घर पर 40 अतिरिक्त वोट होने का दावा करते हुए वोटर लिस्ट की प्रतियां दिखाईं. उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी वोटों के लिए अलग बूथ तक बनाया गया है. जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने की बात कही है.

वोट चोरी पर कांग्रेस का बड़ा दावा

बिहार चुनाव में वोट चोरी को मुद्दा बना रही कांग्रेस पार्टी ने हरदोई में भी बड़ा दावा किया है. कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष सिंह ने वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के मकान में परिवार के अलावा 40 वोट हैं. उन्होंने सवाल किया कि ये वोट किसके हैं? उन्होंने आर्य कन्या इंटर कॉलेज भाग संख्या 218 व 220 की मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. आरोप लगाया कि मकान नंबर 261 में हिंदू-मुस्लिम व अन्य जाति के 34 व मकान नंबर 262 में 20 वोट दर्ज हैं.

आशीष सिंह ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग पर लगाए गए वोट चोरी के आरोप यहां हरदोई में ही सिद्ध हो रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने फिर से वोट चोरी के मुद्दे को जिले में धार देने की कोशिश की.अपनी बात को प्रमाणित करने के लिए वोटर लिस्ट की फोटोकॉपी भी मीडिया में वितरित किया है. साथ ही चुनाव आयोग से इतनी बड़ी गड़बड़ी के मामले में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस नेता ने उठाए ये सवाल

आशीष सिंह ने मंत्री के अपने मकान के अलावा कई मकानों का जिक्र किया है. जिनमें बड़ी संख्या में अलग-अलग जातियों के मतदाताओं के वोट एक ही मकान में बनाए गए हैं.उन्होंने कहा है कि अगर एक मकान में इतने लोग रह रहे हैं तो उसे आधार पर राशन कार्ड आदि की भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर लिस्ट पर सवाल खड़े करते हुए कई सवाल उठाए हैं. पूछा है कि हरदोई में सदर विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के मकान नंबर 28 में उनके परिवार के वोट तो हैं, इनके अलावा भी 40 वोट हैं. वो वोट किसके है?

फर्जी वोटो के लिए बनाया अलग बूथ

आशीष सिंह यही नहीं रूके, उन्होंने अपने दिखाए दस्तावेजों की प्रमाणिकता बताते हुए कहा कि इन फर्जी वोटों पर किसी का शक ना हो, इसके लिए सरकार से मिलकर एक अलग बूथ तक बना दिया गया. उधर, हरदोई के जिला अधिकारी अनुनय झां ने कहा कि अभी तक कांग्रेस की तरफ से वोटर लिस्ट में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. हालांकि मीडिया के जरिए मिली जानकारी के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है.