
निषाद, राजभर, पटेल का ‘ऐलान’, 2027 का है ‘स्पेशल प्लान’?
यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने सीएम योगी के शहर गेरखपुर में गम और गुस्से के गुबार में इतना तक कह दिया कि, भले ही गठबंधन तोड़ दो लेकिन छुटभैयों से तो बेइज्जती ना कराओ. संजय निषाद का निशाना पूर्व राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद की तरफ बताया जा रहा है. साध्वी निरंजना ज्योति से जंग भी सरेआम हो रही है. इतना ही नहीं संजय निषाद ने तो यहां तक दावा कर दिया कि, दिल्ली की सत्ता भी निषाद की धारा से है.निषाद से लेकर राजभर और राजभर से लेकर आशीष पटेल तक दावा यही कि, हम जिसके साथ जाते हैं सरकार बनवाते हैं. राजभर तो अकेले पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं. अब बीजेपी के सहयोगियों का संयोग है या फिर सियासी प्रयोग जो भी है इन संग्राम ने तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं.सवाल ये कि, क्या कठिन हो रही है गठबंधन की डगर कहें या 2027 के लिए है ये पॉलिटिकल प्रेशर.ये ऐलान और बयान, 2027 के लिए है कोई खास प्लान?