UP में ‘SIR’ पर नया ‘क्लेश’, PDA- जाति खोज लाए अखिलेश!
चुनाव आयोग ने सोमवार को सूबे में SIR का ऐलान किया था, इस बिसात पर अखिलेश यादव ने बिहार की तरह विरोध तो नहीं किया लेकिन SIR प्रक्रिया शुरू होते ही समाजवादी पार्टी ने PDA का खाता-बही लेकर चुनाव आयोग का दवाजा खटखटा दिया. आयोग ने अपनी शिकायत में सपा ने आरोप लगाया है कि, SIR तैयार करने में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की पोस्टिंग जाति और धर्म के आधार पर की गई है. सपा ने मांग उठाई कि, BLO, ADM (इलेक्शन), ERO को हटाकर बिना भेद-भाव और जाति मजहब के कर्मचारी-अधिकारियों को शामिल करके निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से S.I.R कराया जाये, जिससे भारत निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न न लग सके ।




