‘बीजेपी की सोची-समझी साजिश थी पुलवामा हमला’, सपा सांसद ने दिया विवादित बयान
बलिया से सांसद सनातन पांडे ने एक विवादित बयान दिया है. समाजवादी पार्टी की एक बैठक दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी 2014 के चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाई थी. इसलिए साजिश कर 2019 के लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए पुलवामा हमला कराया था.
बलिया से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे ने एक विवादित बयान दिया है. इस बयान का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पुलवामा हमले को भारतीय जनता पार्टी की साजिश बता रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो मंगलवार यानी 31 दिसंबर को बापू भावन टाउन हाल में SIR को लेकर हुई समाजवादी पार्टी की हुई बैठक का बताया जा रहा है.
बीजेपी पर लगाया ये गंभीर आरोप
वीडियो में सपा सांसद सनातन पांडे यह कहते सुने जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी 2014 के चुनाव में किए अपने वादे को पूरा नहीं कर पाई थी. इसलिए साजिश कर 2019 के लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए पुलवामा हमला कराया. ये सब बीजेपी की साजिश थी.
अपना निजी बयान बताया
सपा सांसद सनातन पांडे का पुलवामा हमला बीजेपी की साजिश वाला बयान वायरल होने के बाद जब उनसे इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा वे अब भी अपने बयान पर कायम हैं. उनका यह बयान पूरी तरह से व्यक्तिगत है.
पुलवामा हमले से पहले बीजेपी के पक्ष में नहीं था माहौल
सनातन पांडे ने आगे कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में माहौल बीजेपी के पक्ष में नहीं था. लोग बीजेपी को हटाकर कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों की सरकार बनाना चाहते थे. लेकिन पुलावामा हमले के बाद समीकरण बदल गए.
किसानों, नौजवानों और व्यापारियों से कोई मतलब नहीं
सनातन पांडे ने आगे कहा कि बीजेपी को किसानों, नौजवानों और व्यापारियों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. उन्हें देश सीमाओं की सुरक्षा या देश की दशा-दिशा से कोई लेना देना नहीं है. वे बस यही चाहते हैं कि भारत में हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई बढ़े.
बेबाक बयानों से जाने जाते हैं सनातन पांडे
बता दें कि सपा सांसद सनातन पांडे अपने बेबाक बयानों के चलते जाने जाते हैं. नवंबर महीने में उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर SIR और EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लाखों कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार हैं. जरूरत पड़ी तो पहले मारेंगे, फिर जेल जाने का काम करेंगे.
