DESH KI BAAT: तो क्या अब वो अपना अलग चुनाव आयोग बनाएंगे?

देश में इन दिनों चुनाव आयोग की कार्यशैली को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है और सवाल खड़े कर रहा है। कांग्रेस पार्टी सहित इंडिया गठबंधन द्वारा चुनाव में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए इलेक्शन कमीशन और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए सड़क से लेकर संसद तक हंगामा किया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा ही चुनाव कराएं जाएंगे लेकिन कुछ राजनैतिक दल यह लगातार कह रहे है कि उन्हें चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है। पिछले दिनों ही वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ कांग्रेस नेता अजय राय का स्वागत किया और माला पहनाकर सम्मान किया। साथ ही अजय राय को वाराणसी का सांसद बता दिया। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राजनैतिक दलों को अगर चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है तो वह अपना अलग आयोग बनाएंगे?