सपा-बीजेपी की लड़ाई, ‘डबल’ Vs ‘प्रबल’ इंजन पर आई?

डबल इंजन की सरकार वाले उत्तर प्रदेश के सियासी स्टेशन पर एक और इंजन का शोर सुनाई दिया है. और ये शोर उठा है समाजवादी पार्टी के बाहर लगे इन पोस्टरों के बाद…यानि यूपी की राजनीति में अब डबल इंजन बनाम प्रबल इंजन की रेस लगने वाली है. दरअसल, बीजेपी के मंच, माइक, पोस्टर और नारों में यूपी और केंद्र की सरकार को मिलाकर डबल इंजन वाली सरकार का नामकरण किया गया है, पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक इस दांव को दोहराते भी रहते हैं।