
‘SIR’- ‘वोट चोरी’ पर ‘सुप्रीम’ आदेश, अब क्या करेंगे सपा-कांग्रेस?
‘SIR’ और वोट चोरी सरीखे आरोपों पर चुनाव आयोग और सियासी दलों के बीच सजे जंग-ए-मैदान के मुद्दे पर, एक बार फिर देश की सबसे बड़ी अदालत में वकील और दलील का दंगल दिखा. और इस बार आयोग का दांव राजनीतिक दलों पर भारी पड़ा. क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, आयोग ने हमारे निर्देशों का पालन किया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी वोटचोरी की बिसात पर अपने दावों को हवा में लहरा रहे हैं…यूपी में वोटचोरी के मुद्दे पर अपने 18000 एफिडेविट पर आय़ोग से जवाब मांग रहे हैं.और तो और जौनपुर से लेकर कांसगंज, बाराबंकी वाले डीएम और अखिलेश यादव में वार-पलटवार का सिलसिला भी जोरों पर हैं।