छांगुर बाबा पर खुलासे से ‘कोहराम’, सियासत में मचा संग्राम!

ब्लैकमेलिंग और विदेशी फंडिग के सहारे धर्मांतरण का संगठित साम्राज्य चलाने वाले छांगुर बाबा की सच्चाई परत-दर-परत बेनकाब होती जा रही है. क्योंकि, बाबा केवल धर्म बदलने का ही धंधा नहीं कर रहा था बल्कि इसकी आड़ में राष्ट्रविरोधी साजिश का खाका भी तैयार कर रहा था. देश में सांप्रदायिकता का जहर घोलने की साजिश कर रहा था. लेकिन सवाल ये हैं कि, इतना बड़ा धर्मांतरण गैंग चल रहा था तो किसी को भी इतने सालों तक उसकी भनक क्यों नहीं लगी. सवाल ये भी है कि, आखिर छांगुर पर किसकी छत्रछाया रही?