
UP Mein Aaj: छांगुर की मलाई किस-किस ने खाई?
कभी सड़क किनारे बैठकर भीख मांगने और अंगूठियां बेचने वाला एक मामूली शख्स, आज अरबों की संपत्ति का मालिक बन बैठा…यह कहानी है छांगुर बाबा की, जिनका असली नाम जमालुद्दीन है. यूपी के बलरामपुर से निकलकर उन्होंने अपनी पहचान एक बाबा के रूप में बनाई, लेकिन उसके धार्मिक अवतार के पीछे छिपा था एक ऐसा संगठित रैकेट, जिसने उन्हें रातों-रात रईस बना दिया. कहा जाता है कि छांगुर बाबा ने धर्मांतरण के धंधे से करोड़ों की दौलत खड़ी कर ली. अब वही बाबा सुर्ख़ियों में हैं कभी मुफलिसी की जिंदगी जीने वाला ये शख्स आज प्रशासन की नजर में एक बड़ी साजिश का केंद्र बिंदु बन गया है.
More Videos

नो टच पॉलिसी, सर और मैडम कहें, काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के पहले दिन भक्तों पर बरसे फूल

AI से बनाई मंगेश और डोंगेश की जोड़ी, आकाश ने गांव से किया डिजिटल क्रिएशन

भगवान परशुराम ने की थी कांवड़ यात्रा की शुरुआत, यूपी के गढ़मुक्तेश्वर से उठाया था जल
