यूपी बना निवेशकों का ड्रीम डेस्टिनेशन, अनुपूरक बजट पास होने पर बोले सीएम योगी
यूपी विधानसभा में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन अनुपूरक बजट पास हो गया. इस दौरान सीएम योगी ने भी चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि यूपी निवेशकों के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन बन चुका है. साथ ही बीमारू राज्य के टैग को भी पीछे छोड़ चुका है. प्रदेश का अब कुल बजट 8.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन अनुपूरक बजट 2025-26 की चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने राज्य को निवेश का मुख्य केंद्र बनाने के लिए लाए गए बदलावों का भी जिक्र किया. उनका कहना है कि प्रदेश अब फीयरलेस बिजनेस, एज ऑफ डूइंग बिजनेस और ट्र्स्ट ऑफ डूइंग बिजनेस की नई कार्यसंस्कृति के साथ आगे बढ़ रहा है.
सीएम योगी ने बताया कि कड़े वित्तीय अनुशासन और सुशासन के दम पर यूपी अब बीमारू राज्य के टैग को पीछे छोड़ चुका है. प्रदेश अब राजस्व अधिशेष वाला राज्य बन चुका है. उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश की GSDP लगभग तीन गुना बढ़कर 2012-16 के 12.88 लाख करोड़ से 35–36 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इसी अवधि में प्रति व्यक्ति आय 43,000 से बढ़कर लगभग 1,20,000 रुपये हो गई है.
क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो बढ़ा, प्रदेश बन रहा लॉजिस्टिक्स हब
सीएम योगी ने यह भी बताया कि राज्य का क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो 44 से बढ़कर 62–65 प्रतिशत हो गया है. इसे अब 70 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है. इससे प्रदेश में जमा पूंजा की इस्तेमाल यहीं पर निवेश के तौर पर हो सकेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूपी तेजी से एक वैश्विक लॉजिस्टिक्स हब बन रहा है. प्रदेश में 22 एक्सप्रेसवे हैं, जो जल्द ही देश के कुल एक्सप्रेसवे नेटवर्क का लगभग 60% होंगे. साथ ही 16 हवाई अड्डे संचालित हैं, जिनमें 4 अंतरराष्ट्रीय हैं.
निवेश में बढ़ोतरी से युवाओं के लिए बढ़ा रोजगार का अवसर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह भी जानकारी दी कि 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारे जा चुके हैं. इससे 60 लाख से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रोज़गार मिला है. प्रदेश का सशक्त MSME सेक्टर (96 लाख इकाइयां) लगभग 2 करोड़ परिवारों को आजीविका दे रहा है. इसके अलावा कृषि क्षेत्र में वृद्धि दर भी से बढ़कर 18 प्रतिशत तक पहुंची गई है. ऊर्जा क्षेत्र में भी राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें 1 गीगावाट सोलर ऊर्जा परियोजना जैसी पहलें शामिल हैं.
81 मेडिकल कॉलेजों की हो चुकी है स्थापना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पूरी तरह समावेशी और फेस-लेस हैं. बिना किसी भेदभाव के आवास, राशन और आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए 81 मेडिकल कॉलेजों की भी स्थापना की जा चुकी है.
निवेशकों के लिए यूपी बना ड्रीम डेस्टिनेशन
अपराध को लेकर भी सीएम योगी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति ने प्रदेश में ऐसा सुरक्षित माहौल बनाया है, जहां कोई भी अपराधी व्यापारी को धमका नहीं सकता और न ही ‘गुंडा टैक्स’ वसूल सकता है. 33 सेक्टोरल पॉलिसियों के साथ उत्तर प्रदेश आज वैश्विक निवेशकों के लिए एक “ड्रीम डेस्टिनेशन” बन चुका है.उन्होंने कहा कि आज का उत्तर प्रदेश हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी देता है और हर अपराधी को चेतावनी.
बेरोजगारी दर में आई है गिरावट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षा उत्पादन कॉरिडोर (लखनऊ सहित) जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इसके चलते बेरोज़गारी दर में लगातार गिरावट आई है और रोज़गार के अवसर बढ़े हैं. बता दें कि 24,498.98 करोड़ के इस अनुपूरक बजट का उद्देश्य प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों को और गति देना है. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश का कुल बजट ₹8.33 लाख करोड़ से अधिक हो गया है.