कोडिन सिरप केस: ‘कोई नहीं मरा.. यह सरासर झूठा बयान’, योगी सरकार पर अखिलेश का बड़ा हमला
कोडिनयुक्त सिरप केस को लेकर यूपी में राजनीतिक घमासान जारी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले में फिर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सीएम योगी के 'कोई नहीं मरा' बयान को सरासर झूठ बताया. सरकार को 'असत्य की सत्ता' कहते हुए कहा कि भाजपा प्रयागराज महाकुंभ की तरह इस मामले में भी मौतों पर सच छुपा रही है.
कोडिनयुक्त सिरप केस को लेकर उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ राजनीतिक बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने फिर इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. इस मामले में विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को उन्होंने सरासर झूठ बताया. कहा कि जिन्होंने ‘प्रयागराज महाकुंभ’ जैसे महाधार्मिक आयोजन में मौत के आंकड़ों पर झूठ बोला था, उनसे इस मामले में सच्चाई की उम्मीद कितनी कर सकते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा है कि अरबों के घोटालेबाज़ के ऊपर कुछ हजार रुपये का नाममात्र का इनाम घोषित कर उत्तर प्रदेश की सरकार अपनी हंसी उड़वा रही है. उन्होंने सलाह दी कि भाजपा सरकार जानलेवा जहरीले-नशीले कोडिन कफ सिरप घोटाले में अपनी भूमिका पर हंसी न उड़वाए. उन्होंने कहा कि जो इस गोरखधंधे में संलिप्त लोगों को करोड़ों की गाड़ियां इनाम में बांट सकता है, वो अपने बारे में खबर नहीं देने के लिए कितना दे सकता है.
गाड़ियों की डिटेल नहीं दे रही बीजेपी
उन्होंने लिखा है कि इन गाड़ियों का लेखा-जोखा उन्होंने भाजपा सरकार से मांगा था, लेकिन ये लोग इन गाड़ियों की जानकारी भी हमें नहीं दे रहे. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि ‘कहीं ऐसा तो नहीं कि इनाम में दी गईं वो गाड़ियां बुलडोज़र खींच कर ले गई हों’. उन्होंने सीएम योगी का नाम लिए बिना कहा कि भाजपायी लगातार झूठ बोल रहे हैं. बच्चों की मौत और नशाख़ोरी से जुड़े इस महाघोटाले में भी इनका रवैया हैरान करने वाला है.
असत्य की सत्ता है भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा कि ये शुरू से झूठ बोलते रहे हैं. पहले प्रयागराज महाकुंभ में हुए भगदड़ में मौतों को लेकर झूठ बोला. अब कोडिन युक्त कफ सिरप केस में झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कह रहे हैं कि कोडिन सिरफ से किसी की मौत नहीं हुई, यह अपने आप में सबसे बड़ा झूठ है. उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में हो रहे जानलेवा नकली नशीले सिरप के गोरखधंधे और इससे जुड़ी मौतों पर इनसे सच की उम्मीद भी नहीं है. कहा कि भाजपा सही मायने में असत्य की सत्ता है.