UP MEIN AAJ: इंडिगो के “राष्ट्रीय तमाशे” की अंतर-कथा
देश के अलग-अलग राज्यों के हवाई अड्डों पर IndiGo की उड़ानें लगातार 8वें दिन भी सामान्य नहीं हो पाई हैं जिस वजह से फ्लाइट्स में देरी और कैंसिलेशन का सिलसिला जारी है. लगातार बड़े पैमाने पर फ्लाइट्स रद्द होने की वजह से IndiGo के यात्री परेशान है. बता दें सोमवार को अलग-अलग हवाई अड्डों पर लगभग 450 इंडिगो उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. इस बीच संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने राज्यसभा में इंडिगो संकट पर बड़ा बयान देते हुए साफ किया कि केंद्र सरकार यात्रियों, पायलटों और क्रू की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करेगी. नियमों का उल्लंघन करने वाली एयरलाइन कंपनी पर सख्त कार्रवाई होगी. ऐसा उदाहरण पेश किया जाएगा, जिससे बाकी सभी एयरलाइंस गंभीरता से लें.




