गजब भौकाल! हाथ में हथियार लेकर एक्सप्रेस-वे पर महिला ने बनाई रील
उत्तर प्रदेश के कन्नौज की एक महिला ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बंदूक लहराते हुए वीडियो बनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला ने 'भौंकने वाले कुत्तों' गाने पर वीडियो बनाया. एक्सप्रेस-वे पर तेज गाड़ियों की रफ्तार भी महिला को डरा नहीं रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल होने का खुमार लोगों से क्या-क्या करवा सकता है, इसकी कल्पना करना भी कई बार मुश्किल हो जाता है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक महिला लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बकायदा असलहा लहराते हुए दिखाई दे रही है. न तो उसके चेहरे पर एक्प्रेस-वे पर आने-जाने वाली तेज गाड़ियों का डर दिखाई दे रहा है और न ही असलहे से, क्योंकि कई बार असलहा गलती से भी चल जाता है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर रील्स, इंस्टाग्राम के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालकर कैसे एक असलहे को हाथ में लिए हुए वीडियो बनवा रही है. वहीं जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट् कर रहे हैं. क्योंकि लोग जरा सी लापरवाही में इस तरह का खिलवाड़ करते हैं और अपनी जान भी गंवा देते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये असलहा महिला का खुद का नहीं है बल्कि, किसी परिचित का असलहा लेकर वो इसका गलत तरीके से प्रदर्शन बीच एक्सप्रेस-वे पर कर रही है.
भौंकने वाले कुत्तों वाले गाने पर लहराया असलहा
वीडियो में दिखाई देने वाली महिला का नाम शालिनी एके पांडेय है. शालिनी, ठठिया की रहने वाली है. वह सोशल मीडिया पर अक्सर रील्स बनाकर वीडियो शेयर करती है. उसकी प्रोफाइल शालिनी एके के नाम से है. वह अपने पति के साथ कही जा रही थी तभी, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर असलहा ले कर उसको लहराते हुए उसने वीडियो बनवाया. इसके बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर उसको शेयर कर दिया. जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता यह महिला असलहा हाथ में लेकर “भौंकने वाले कुत्तों पर शेर अकेला भारी है” गाने पर रौब झाड़ते हुए निडर होकर वीडियो बना रही है. खुलेआम कानून को अपने हाथों में लेकर उसका मजाक बना रही है.
वहीं महिला और पति की बड़ी लापरवाही भी इस वीडियो में देखने को मिल रही है. महिला एक्सप्रेस वे पर खड़ी होकर यह वीडियो बना रही है. हमेशा तेज रफ्तार गाड़ियों का निकलना होता है. ऐसे में महिला अपनी और अपने वीडियो बनाने वाले की जान से तो खिलवाड़ कर रही है. लेकिन वीडियो पर लाइक और कमेंट्स के लिए इस तरह से जान को जोखिम में डालना कतई सही नहीं है.