कानपुर में ऑनलाइन ट्रैफिकिंग, स्विगी-जोमैटो की तरह कॉलेज गर्ल्स और रशियन की सप्लाई

कानपुर में एक बड़े ऑनलाइन सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. ये गिरोह फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की तर्ज पर, देह व्यापार के लिए ऑनलाइन लड़कियां सप्लाई करता था. इसमें कॉलेज की लड़कियों से लेकर रशियन तक उपलब्ध कराई जाती थी.

कानपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़ Image Credit:

कानपुर पुलिस ने एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो swiggy और Zomato की तरह काम करता था. लेकिन इसमें फूड डिलीवरी की जगह कॉलेज की लड़कियों और रशियन महिलाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता था. अगर किसी कस्टमर के पास जगह नहीं रहता, तो उसके लिए क्यूबिकल्स का इतंजाम भी था. पुलिस ने कई लड़कियों और संचालकों को गिरफ्तार किया है.

कानपुर के कल्याणपुर में गूबा गार्डन के एक मकान में पुलिस को देह व्यापार कराएं जाने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस की टीम ने वहां छापा मारा तो पूरे एक गिरोह का खुलासा हुआ. यह गिरोह ऑनलाइन ऑपरेट करता है. व्हाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी. साथ में रेट भी लिखे होते थे. कस्टमर लड़कियों को पसंद कर लेता तो उसके बताए घर या होटल पर उसे भेजा जाता था.

500 रुपए में 2 घंटे के लिए क्यूबिकल का इंतजाम

कानपुर में ऑनलाइन सेक्स ट्रैफिकिंग के भंडाफोड़ से पूरे इलाके में तहलका मच गया है. यह काम इतने बड़े स्तर पर हो रहा था कि ग्राहकों के लिए कमरे भी उपलब्ध कराया जाता था. अगर किसी के पास जगह नहीं होती थी तो उसके लिए जगह का इतंजाम भी यह गिरोह कराता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस घर में छापा मारा गया वहां तहखाने में क्यूबिकल बने हुए थे.

उन्होंने बताया कि अगर किसी ग्राहक के पास जगह नहीं होती थी तो 500 रुपए में दो घंटे के लिए वो क्यूबिकल भी उपलब्ध करा दिया जाता था. इस गिरोह में कॉलेज गर्ल से लेकर डिमांड पर रशियन भी उपलब्ध करा दी जाती थी. छापे के दौरान पुलिस को मकान से कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है जिसको जब्त कर लिया गया है. साथ ही मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

2 संचालक, 2 महिला समेत 7 कस्टमर गिरफ्तार

ADCP (पश्चिम) कपिल देव सिंह के अनुसार, पुलिस ने मकान से 2 संचालक, 2 महिलाएं और 7 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक युवती और दो पुरुष नाबालिग भी है. गिरोह के पास से 1 दर्जन मोबाइल और 7 बाइक भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Latest Stories

शराब पीने से मना कर रही थी गर्भवती पत्नी, गुस्से में पति ने घोंप दिया चाकू; पिछले ही साल किया था लव मैरेज

ईंट से कूंचकर सौतेली मां की हत्या, पड़ोसियों पर लगाया आरोप; पुलिस ने ऐसे किया खुलासा… हैरान कर देगी वजह

राम बहादुर ने की गाय के साथ दरिंदगी, वायरल हुआ था वीडियो; अब पुलिस ने किया ये हाल

बुजुर्ग के साथ था पत्नी से अवैध संबंध, युवक ने फावड़े से वारकर ले ली जान; दिल दहला देगा ये हत्याकांड

प्रेम संबंध के खिलाफ था परिवार, प्रेमी ने गर्लफ्रेंड का पकड़ा हाथ और लगा दी ट्रेन के आगे छलांग; दोनों की मौत

कुकर्म का विरोध कर रहा था लड़का, आरोपी ने गला घोंट ईंटों में छिपा दी लाश; रूह कंपा देगी मेरठ की ये वारदात