सुहागरात से ठीक पहले दुल्हन ने किया ऐसा कांड, टूट गए दूल्हे के सारे अरमान; अब जेल पहुंचा पूरा परिवार

आगरा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दुल्हन सुहागरात से पहले ही अपने ससुराल वालों को बेहोश करके नगदी और जेवर समेटकर फरार हो गई. पुलिस ने दुल्हन सहित उसके नकली परिवार के सदस्यों और बिचौलिए को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह शादी बिचौलिए ने ही दूल्हे से पैसे लेकर तय कराई थी.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शादी समारोह के दौरान हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां शादी के अगले ही दिन दुल्हन ने बड़ा कांड कर दिया. वह दुल्हन सुहागरात की रस्मों से ठीक पहले ससुरालियों को बेहोश कर नगदी जेवर ले उड़ी थी. मामला आगरा में एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र में तीन महीने पहले का है. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस लुटेरी दुल्हन और नकली मामा-मामी के अलावा बुआ और फूफा को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने इन सभी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले एक युवक की शादी जयप्रकाश नामक एक बिचौलिए ने अंतिमा नामक युवती से तय कराई थी. इसके लिए जयप्रकाश ने डेढ़ रुपये भी लिए थे. तीन महीने पहले मई महीने में विधि विधान के साथ यह शादी हुई और सभी रस्मों को निभाया गया. शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल भी पहुंची, लेकिन सुहागरात से ठीक पहले उसने ससुरालियों के खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया और जब सब लोग बेहोश गए तो वह घर से नगदी जेवर समेट कर वहां से फरार हो गई थी.

इंस्टाग्राम के जरिए पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन

अगले दिन होश आने पर पीड़ित परिवार को पूरे मामले की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई. पीड़ित परिवार ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि इस शादी में लुटेरी दुल्हन के तमाम रिश्तेदार भी शामिल हुए थे. इन सभी की तस्वीरें भी पुलिस को दी गईं. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की. जब कोई सुराग नहीं मिला तो आरोपियों पर 10 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया. इसी बीच पीड़ित परिवार ने इंस्टाग्राम पर दुल्हन का एकाउंट ट्रैस कर लिया.

बिचौलिए ने रची थी पूरी साजिश

इसमें पता चला कि वह आगा में ही इरादत नगर के नगला इमली की रहने वाली है. तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दुल्हन को अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में पता चला कि यह लुटेरी दुल्हन पहले से शादीशुदा है. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पैसों के लालच में उसने शादी का नाटक किया था. उसने बताया कि इस नाटक की पटकथा बिचौलिए जयप्रकाश ने लिखी थी. इसके बाद पुलिस ने जयप्रकाश और इस पूरे घटनाक्रम में सहयोग करने वाले नकली मामा-मामी और बुआ व फूफा को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.