आगरा का सनकी BF, शादी से इंकार पर GF का सिर धड़ से किया अलग, पैरों को भी काट डाला
आगरा में एक सनकी बॉयफ्रेंड ने शादी से इंकार मिलने पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्रूरता की सारी हदें पार दी. उसने पहले अपनी प्रेमिका का गला काटकर सिर धड़ से अलग किया. फिर उसके पैरों को काट डाला. धड़ और सिर को अलग-अलग बोरे में ठिकाने लगाने निकल पड़ा.
आगरा से दिल को दहला देनी वाली वारदात सामने आ रही है. यहां मारुति प्लाजा की छठी मंजिल पर स्थित एक निजी ऑफिस में मैनेजर विनय राजपूत ने अपनी सहकर्मी मिंकी शर्मा की बेरहमी से इस तरह जान ली कि हर कोई सन्न रह गया. आरोपी ने न केवल युवती की हत्या की, बल्कि पहचान छिपाने के लिए उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया, फिर पैर काट दिए. अब पुलिस ने इस कत्ल की गुत्थी 12 अंदर के भीतर सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
हत्या के पीछे ‘सनक’ और ‘शक’
पुलिस पूछताछ में आरोपी विनय राजपूत ने बताया कि वह मिंकी से प्रेम करता था. शादी करना चाहता था. लेकिन, मिंकी ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. विनय को शक था कि मिंकी किसी और युवक से बात करती है. 23 जनवरी को इसी बात को लेकर दोनों के बीच ऑफिस में तीखी बहस हुई. गुस्से में आकर विनय ने पहले से खरीदे गए चाकू से मिंकी की गर्दन पर वार किया. अत्यधिक खून बहने के कारण मिंकी की मौके पर ही मौत हो गई.
‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर रची साजिश, शव के किए टुकड़े
हत्या के बाद विनय घबराया नहीं, बल्कि साक्ष्य मिटाने की योजना बनाने लगा. उसने बताया कि उसने ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे टीवी शो देखकर सीखा था कि अगर शव की पहचान न हो पाए, तो पुलिस कातिल तक नहीं पहुंच सकती. ऐसे में उसने सबसे पहले मिंकी के सिर को धड़ से अलग कर दिया और उसे अपने बैग में रख लिया.
विनय मे मिंकी के शव को बोरे में डालने की कोशिश की. लेकिन लंबाई अधिक होने के चलते शव बोरे में नहीं जा पा रहा था. ऐसे में आरोपी ने मिंकी के पैरों को भी काट दिया ताकि उन्हें फोल्ड करके बोरे में ठूंसा जा सके. फिर आरोपी ने पूरे ऑफिस को फिनाइल से साफ किया ताकि खून का एक कतरा भी न बचे. अपने खून से सने कपड़े बदल लिए और नया जोड़ा पहनकर वहां से निकला.
सीसीटीवी फुटेज और ‘गोल्डन नेल पॉलिश’ से खुला राज
पुलिस के लिए यह मामला बेहद पेचीदा था. वजह शव का सिर गायब होना और शरीर पर एक भी कपड़ा ना होना.मृतका के नाखूनों पर लगी गोल्डन नेल पॉलिश पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग बनी. लापता युवतियों की सूची खंगालते समय मिंकी के घर पर वही नेल पॉलिश मिली, जिससे शव की शिनाख्त हुई.
* सीसीटीवी फुटेज: मारुति प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों में रात 11 बजे विनय राजपूत को एक भारी बोरा घसीटते हुए लिफ्ट से बाहर निकलते देखा गया. वह मिंकी की ही स्कूटी पर बोरा रखकर ले जा रहा था.
शव को ठिकाने लगाने का तरीका
विनय ने धड़ को यमुना के जवाहरपुल पर फेंक दिया, लेकिन पुल पर लगी ऊंची जालियों के कारण वह भारी बोरा नदी में नहीं गिरा सका और उसे वहीं छोड़ दिया. वहीं, कटा हुआ सिर और मोबाइल उसने झरना नाले में फेंक दिए. पुलिस की टीमें अभी भी नाले में सिर की तलाश कर रही हैं, जबकि स्कूटी शाहदरा के पास से बरामद कर ली गई है.
खुशियों वाले घर में मातम, मां की मांग ‘मिले फांसी’
मिंकी अपने परिवार में सबसे छोटी थी. अपने भाई दीपक की 6 फरवरी को होने वाली शादी की तैयारियों में जुटी थी. जिस दिन उसकी हत्या हुई, वह घर से शादी के कार्ड कोरियर करने की बात कहकर निकली थी. मिंकी के पिता अशोक शर्मा और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार का कहना है कि उन्हें विनय के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मां ने बिलखते हुए न्याय की मांग की है और हत्यारे के लिए फांसी की सजा मांगी है.
आरोपी को जेल भेजा गया
आगरा पुलिस ने आरोपी विनय राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने महज 12 घंटे में केस का खुलासा करने वाली टीम की सराहना की है. अब पुलिस की प्राथमिकता नाले से सिर बरामद करना और अदालत में मजबूत पैरवी कर आरोपी को सख्त सजा दिलाना है.
