पति नपुंसक, जेठ ने की बदतमीजी; आगरा CP के सामने फूट-फूटकर रोई दुल्हन, जांच में खुला ये राज
आगरा की एक CA दुल्हन ने पुलिस कमिश्नर के सामने पति की नपुंसकता और जेठ द्वारा बदतमीजी का खुलासा किया. शादी के कुछ महीनों बाद ही उसे घरेलू हिंसा और धोखे का सामना करना पड़ा. ससुराल वालों ने पति की कमजोरी छिपाई, और शिकायत करने पर मारपीट की. पुलिस ने पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ धोखाधड़ी व उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश में आगरा की रहने वाली एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) दुल्हन आगरा पुलिस कमिश्नर के सामने फूट-फूटकर रो पड़ी. गुरुग्राम के एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत इस दुल्हन ने अपनी शादी के चंद महीने बाद ही घर उजड़ने का दुख बयां किया है. अपने ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति नपुंसक है और अपनी शारीरिक कमजोरी को छिपाने के लिए वह आए दिन मारपीट करता है. यहीं नहीं, उसके जेठ ने भी उसके साथ बदतमीजी की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहगंज थाने की पुलिस ने महिला के पति और उसके घर वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
आगरा के पीएनटी कॉलोनी निवासी पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी शादी 10 मई 2024 को गुरुग्राम (सेक्टर-50) में रहने वाले सचिन मित्तल के साथ हुई थी. सचिन पेशे से इंजीनियर है. जबकि वह खुद गुरुग्राम की एक एमएनसी में सीए है. पीड़िता ने बताया कि उसका पति नपुंसक है. शादी के वक्त ससुराल वालों ने सचिन की शारीरिक कमजोरी की बात को छिपा लिया था. पीड़िता ने बताया कि जब सच्चाई सामने आई तो उसने पति से पूछताछ की. इसके जवाब में उसके साथ मारपीट की गई. यही नहीं, सास-ससुर ने भी यह कहकर चुप करा दिया कि इलाज चल रहा है.
जेठ ने छेड़ा, ससुराल वालों ने की बर्बरता
पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि बीते 23 नवंबर की रात में उसके जेठ ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. उसे कमरे में अकेला देखकर आए जेठ ने जबरदस्ती करनी चाही. वहीं जब उसने शोर मचाया तो उसकी सास ने आकर उसके ऊपर यह कहते हुए दबाव बनाने की कोशिश की यह सब होता है. इसके बाद पीड़िता ने अमेरिका से लौटे अपने पति को पूरा घटनाक्रम बताया तो उसने बुरी तरह से मारपीट की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
एक्शन में आगरा पुलिस
पीड़िता ने अपनी सच्चाई साबित करने के लिए पुलिस को पति की मेडिकल हिस्ट्री और दवाओं के पर्चे सौंपे हैं. उसने चुनौती दी है कि पुलिस किसी भी विशेषज्ञ डॉक्टर से इन दस्तावेजों की जांच करा सकती है. एसीपी लोहामंडी, गौरव कुमार के मुताबिक युवती की तहरीर के आधार पर उसके पति, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ धोखाधड़ी, उत्पीड़न और दुष्कर्म के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कराई जा रही है.