आगरा में नदियों के नाम पर बसेंगी ये 10 टाउनशिप, ADA ने बनाई ग्रेटर आगरा योजना; जानें पूरी प्लानिंग

आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने 'ग्रेटर आगरा' योजना के तहत 10 नई टाउनशिप बसाने की तैयारी की है. इन सभी टाउनशिप के नाम देश की प्रमुख नदियों के नाम पर रखे गए हैं. इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य शहर के इतिहास में सांस्कृतिक अध्याय जोड़ना और निवासियों को अपनी विरासत से जोड़ना है. 449 हेक्टेयर में फैली इस योजना की शुरुआत नर्मदापुरम टाउनशिप से होगी. ADA की बोर्ड बैठक में इसे मंजूरी मिली है, जो उत्तर प्रदेश में अपनी तरह की पहली पहल है.

आगरा विकास प्राधिकरण की टाउनशिप योजना

उत्तर प्रदेश में आगरा विकास प्राधिकरण ने एक महत्वाकांक्षी टाउनशिप योजना पर काम शुरू कर दिया है. इस योजना के तहत देश की 10 प्रमुख नदियों के नाम से 10 नई टाउनशिप बसाने की तैयारी है. इस प्रोजेक्ट के जरिए एडीए शहर के इतिहास में एक सांस्कृतिक अध्याय जोड़ने की कोशिश की है. एडीए के मुताबिक इस योजना से हर टाउनशिप की अपनी विशेष पहचान तो होगी ही, इन टाउनशिप में रहने वाले अपने देश की सांस्कृतिक और भौगोलिक विरासत से भी कनेक्ट हो सकेंगे.

मंगलवार को हुई एडीए की बोर्ड बैठक में ही इनर रिंग रोड पर प्रस्तावित इस ‘ग्रेटर आगरा’ के प्लान को मंजूरी मिल चुकी है. आगरा विकास प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में इनर रिंग रोड से सटे करीब 612 हेक्टेयर जमीन पर ग्रेटर आगरा प्रोजेक्ट का लेआउट पेश किया था. बैठक में चर्चा के बाद अब इस लेआउट में थोड़े बहुत संशोधन के बाद काम शुरू कर दिया गया है. पहले यह प्रोजेक्ट 612 हेक्टेयर का था, लेकिन अब इसे कम करके 449 हेक्टेयर का कर दिया गया है.

इन नदियों के नाम पर बसेगी टाउनशिप

एडीए के अधिकारियों के मुताबिक प्रस्तावित 10 टाउनशिप का नामकरण 10 प्रमुख नदियों के नाम पर किया गया है. इनमें गंगा, यमुना, गोमती, नर्मदा और कावेरी आदि नदियां शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पहली बार आगरा विकास प्राधिकरण ने ऐसी योजना तैयार की है, जिसमें में इस तरह की सोच के तहत बड़े आवासीय प्रोजेक्ट लांच किए जा रहे हैं. इससे पहले आगरा विकास प्राधिकरण ने अटलपुरम आवासीय योजना लांच की थी. इसी क्रम में ग्रेटर आगरा प्रोजेक्ट के तहत 10 टाउनशिप शुरू किया जा रहा है.

सबसे पहले लांच होगी नर्मदापुरम टाउनशिप

एडीए के अधिकारियों के मुताबिक ग्रेटर आगरा प्रोजेक्ट के तहत पहली टाउनशिप नर्मदापुरम बनने वाली है. इसके बाद प्राधिकरण हरेक टाउनशिप की उपलब्धता के मुताबिक बारी बारी सभी टाउनशिप को लांच करेगी. फिलहाल एडीए के पा नर्मदापुरम टाउनशिप के लिए आवश्यक 45.18 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध है. इसलिए इस टाउनशिप की लांचिंग के साथ प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक इस परियोजना में सबसे बड़ी टाउनशिप गोमतीपुरम होगी. यह टाउनशिप 49.45 हेक्टेयर में विकसित होनी है. इसी प्रकार महज 26.83 हेक्टेयर जमीन पर सबसे छोटी टाउनशिप ‘सिंधुपुरम’ विकसित होगी.