यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे YEIDA बसाएगा न्यू आगरा सिटी, 14.6 लाख लोगों का पूरा होगा अपने घर का सपना

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ताज सिटी आगरा के पास न्यू आगरा सिटी विकसित कर रहा है. यह अत्याधुनिक शहर 14.6 लाख लोगों को आवास और 8.5 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करेगा. मास्टर प्लान के मुताबिक यह शहर पूरी तरह प्रदूषण मुक्त वातावरण, आईटी, कृषि-आधारित उद्योगों और पर्यटन पर केंद्रित होगा.

सांकेतिक तस्वीर

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने ताज सिटी आगरा के पास न्यू आगरा सिटी बसाने की कवायद तेज कर दी है. यमुना एक्सप्रेसवे से सटे करीब 12200 हेक्टेयर जमीन पर विकसित होने वाले इस अत्याधुनिक शहर में करीब 14.6 लाख लोगों को बसाने की तैयारी है. इस शहर का मास्टर प्लान वैश्विक मानकों के आधार पर तैयार किया गया है, जो ना केवल पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगा, बल्कि यहां रहने वालों की जरूरत की हर चीज इस शहर के अंदर ही मिल सकेगी.

यीडा ने न्यू आगरा शहर के मास्टर प्लान को जांच और सुझाव के लिए दिल्ली स्थित स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर को भेजा है. अधिकारियों के मुताबिक एक महीने के अंदर एसपीए की रिपोर्ट आ जाएगी. इसके बाद योजना में सुझावों को शामिल कर मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक प्रस्तावित मास्टर प्लान में न्यू आगरा का कुल विकसित क्षेत्र 27.7 प्रतिशत होगा. इसमें भी 2501 हेक्टेयर क्षेत्र को आवासीय उपयोग के लिए होगा. इसमें सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी. यह शहर चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

उद्योग और रोजगार पर फोकस

न्यू आगरा शहर को प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए यहां मैन्युफैक्चरिंग कृषि आधारित उद्योग, आईटी और आईटीईएस सेक्टर को प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें औद्योगिक क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 1813 हेक्टेयर तय किया गया है. इसके अलावा 447 हेक्टेयर मिश्रित उपयोग सेक्टर और 340 हेक्टेयर वाणिज्यिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा. इसमें कार्यालय, व्यावसायिक केंद्र और खुदरा बाजार शामिल हैं. यीडा के अनुसार न्यू आगरा शहर के विकसित होने से करीब 8.5 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसमें पर्यटन उद्योग और वाणिज्यिक गतिविधियों के विस्तार से भी स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.

58 गांव होंगे शामिल

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के फेज-दो के तहत इस योजना के लिए आगरा जिले में 58 गांवों को अधिसूचित किया गया है. इन गांवों की भूमि पर न्यू आगरा अर्बन सेंटर विकसित किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण और विकास प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा. पर्यावरण और पर्यटन पर रहेगा जोर रहेगा. प्राधिकरण के एसीओ सीईओ शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि आगरा पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील और ऐतिहासिक शहर है. इसलिए न्यू आगरा के विकास में हरित क्षेत्र पर्यटन और प्रदूषण मुक्त उद्योगों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बोर्ड और राज्य सरकार की अंतिम मंजूरी के बाद न्यू आगरा प्रोजेक्ट पर जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया जाएगा.