अखलाक हत्याकांड में आए फैसले से खुश हुए संजय सिंह, मोदी-योगी सरकार पर कसा तंज

अखलाक हत्याकांड में योगी सरकार को बड़ा झटका लगा है. सूरजपुर कोर्ट ने सरकार की केस वापस लेने की अर्जी को आधारहीन बताकर खारिज कर दी और ट्रायल डेली बेसिस पर जारी रखने के आदेश दिए. AAP सांसद संजय सिंह ने कोर्ट के फैसले का समर्थन किया और कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए… चार इंजन वाली सरकार के इंजन खटारा हो गए. गौरतलब है कि गोमांस अफवाह पर भीड़ ने अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.