वायरल VIDEO से बदनामी, FIR से गिरफ्तारी का डर; नमो भारत ट्रेन में कांड करने वाली लड़की का सुसाइड अटैंप्ट

दिल्ली से मेरठ जा रही नमो भारत ट्रेन में 'गंदा काम' करने वाली छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया है. वीडियो वायरल होने से बदनामी और एफआईआर के बाद गिरफ्तारी के डर से सदमे में आई छात्रा ने यह कदम उठाया. गाजियाबाद के प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ने वाली इस छात्रा को उसके परिजनों ने हालात को देखते हुए अपनी रिश्तेदारी में शिफ्ट कर दिया है.

नमो भारत ट्रेन में वायरल हुआ था वीडियो

दिल्ली से मेरठ जा रही नमो भारत ट्रेन में ‘गंदा काम’ का वीडियो वायरल होने पर लड़की ने सुसाइड का प्रयास किया है. गनीमत रही कि उसके घर वालों को समय रहते खबर हो गई. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद वहीं से रिश्तेदारी में भेज दिया गया है. गाजियाबाद की रहने वाली यह लड़की मेरठ रोड स्थित एक प्रतिष्ठित संस्थान से BCA की पढ़ाई कर रही है. वहीं वीडियो में इसके साथ नजर आया लड़का भी गाजियाबाद के ही एक इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं और एक ही बिरादरी के हैं. दोनों के घरों में भी महज 3 किमी का फासला है और काफी समय से दोनों एक दूसरे से परिचित हैं. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से चोरी छुपे प्यार भी करते हैं. हालांकि पहली बार नमो भारत ट्रेन में गंदा काम करते हुए इनकी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद दोनों ही सदमे में आ गए हैं. लड़की ने तो वायरल वीडियो को देखने और एफआईआर दर्ज होने की खबर के बाद ही सुसाइड का प्रयास किया था.

ये है मामला

मामला 24 नवंबर की शाम 4 बजे की है. DBRRTS के सुरक्षा प्रमुख दुष्यंत कुमार ने मुरादनगर थाना पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि लड़का और लड़की गाजियाबाद के दुहाई स्टेशन से नमो भारत ट्रेन में चढ़े और प्रीमियम कोच-23 में सीट पर ही ‘गंदा काम’ करने लगे थे. इस घटना को ट्रेन के ऑपरेटर ने सीसीटीवी में देखा और मॉनिटर से अपने फोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में डाल दिया था. इस मामले में लड़के और लड़की के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं ऑपरेटर के खिलाफ इनके वीडियो वायरल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज है. इसी के साथ ऑपरेटर को बर्खास्त भी कर दिया गया है.

स्कूल ड्रेस में थे दोनों

वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लड़का और लड़की दोनों ही स्कूल ड्रेस में हैं. इनके यूनिफॉर्म पर कॉलेज का लोगो भी बना है और दोनों ने आईकार्ड भी पहनी है. इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली है. इतने में दोनों को वायरल वीडियो की खबर भी हो गई थी. इसके बाद से ही दोनों सदमे में आ गए थे. छात्रा के पड़ोसियों का कहना है कि अब जो होना था, वो हो चुका है. अब दोनों परिवारों को मिलकर इनकी शादी कर देनी चाहिए. अन्यथा इनकी जिंदगी तबाह हो जाएगी. हालांकि दोनों परिवारों ने इस घटना पर चुप्पी साध ली है.

संदेह की नजर से देख रहे लोग

वीडियो वायरल होने से परिवार की पहले ही काफी बदनामी हो चुकी है. परिजनों का कहना है कि घर के सामने से निकलते समय लोग उनके घर में एक बार झांकने की जरूर कोशिश करते हैं. यह स्थिति देखकर परिवार के लोग हमेशा दरवाजा बंद रखते हैं और किसी परिचित के आने पर ही खोलते हैं. परिजनों के मुताबिक पुलिस इन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. इससे परिवार की बची खुची इज्जत भी चली जाएगी. लेकिन अब क्या किया जा सकता है, बच्चों ने गलती तो कर ही दी है.