उधार के 250 रुपये के लिए गाली-गलौज, फिर चले लाठी-डंडे… दबंगों ने दुकानदार को पीटा
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में महज 250 रुपये के उधार को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इगलास के करथला गांव में किराना दुकानदार ने उधार की रकम मांगने पर दबंगों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि दुकानदार और उसके परिवार पर डंडों, पत्थरों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में बुजुर्ग दुकानदार सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के इगलास के करथला गांव के पास में किराना की दुकान चलाने वाले एक बुजुर्ग दुकानदार और उसके परिवारवाले गांव के एक परिवार के पास उधार में लिए गए सामान के पैसे मांगने के लिए गए थे. उधार की रकम भी महज ढाई सौ रुपये थी. लेकिन, दबंगों ने रुपये भी नहीं दिए और उल्टा बुजुर्ग दुकानदार के घरवालों से भी गाली-गलौज करने लगे. पीड़ित पक्ष के लोगों ने जब गाली-गलौज का विरोध किया तो दबंगों ने उनपर हमला कर दिया. हमले के समय डंडे धारदार फरसे का इस्तेमाल किया. उन्होंने गांव के रास्ते पर दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पिटाई भी की गई.
इसके बाद दबंगों ने पीड़ित परिवार के ऊपर धड़ाधड़ पथराव किया गया. दुकान के उधार पैसों को लेकर गांव के अंदर दो पक्षों के बीच हो रही खूनी लड़ाई को देख गांववालों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना गांववालों ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, उन्होंने पीड़ित पक्ष के कई घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. तो वही दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस पीड़ित के घरवालों से शिकायत के बाद इस मामले की जांच कर रही है.
उधार के ढाई सौ रुपये मांगे थे
ये मामला इगलास गांव के करथला का है. यहां दुकान से उधार लिए गए सामान के 250 रूपये मांगने पर दबंग परिवार के करीब एक दर्जन लोगों के साथ मारपीट हो गई. पथराव की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के युवक मोहर सिंह ने बताया कि उसके 56 साल के पिता जगत सिंह गांव के अंदर किराना की दुकान चला कर अपने और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. कुछ दिन पहले गांव के ही दबंग शख्स ने उसके पिता की दुकान से ढाई सौ रुपए का सामान उधार लिया था.
इस पर उसके पिता ने उधार का सामान लेने वाले दबंग शख्स से अपने सामान के 250 रूपये मांगे. जिस पर दबंग ने उधार के रुपए देने में आनाकानी कर दी. इस पर जब दबंग शख्स डेढ़ महीने के बाद गांव वापस लौटा तो उसके पिता जगत सिंह उसके घर पर उधार के रुपए मांगने के लिए गए थे. इस पर उस शख्स ने पैसे देने से इनकार कर दिया और उसके पिता के साथ गाली- गलौज कर दी.
डंडे से पीटकर पिता को किया लहूलुहान
उसके पिता ने जब गाली-गलौज का विरोध किया तो दबंग शख्स ने उसके पिता के साथ मारपीट कर दी. मारपीट की सूचना पर परिवार के लोग बुजुर्ग को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे. मगर दबंगों ने पत्थर और डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में उसके पिता सहित परिवार के तीन लोग लहूलुहान हो गए. दबंग लोगों ने बृजलाल का धारदार गड़से से सिर फोड़ते हुऐ हॉकी मार मारकर पैर तोड़ दिया.
जिससे पीड़ित परिवार सहित गांववालों में भगदड़ और चीख पुकार मच गई. हमलावर मारपीट और पथराव की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पीड़ित घरवालों ने फोन कर पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बृजलाल की हालत को गंभीर देखते हुए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.



