यूपी में हाई अलर्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, लोको पायलट ब्रेक न लगाता तो…

अलीगढ़ में रेलवे ट्रैक पर एक खाली गैस सिलेंडर पाया गया. कैफियत एक्सप्रेस के लोको पायलट की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, जब कैफियत एक्सप्रेस इस रूट से गुजर रही थी तभी ट्रैक पर लोको पायलट को गैस सिलेंडर नजर आया. ऐसे में लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया.

रेलवे ट्रैक पर गैस सिलिंडर Image Credit:

अलीगढ़ में सीमा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एलपीजी गैस सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया. अधिकारियों को जैसे ही पता चला कि रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा हुआ है तो तत्काल ट्रेन को रुकवाया गया. हाल ही में दिल्ली में हुई कार ब्लास्ट के बाद इस तरह की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है.

आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली रूट पर अलीगढ़ से कैफियत एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. इसी दौरान सीमा फाटक के पिलर संख्या 1328/17-19 के पास एक खाली 3 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर लोको पायलट को नजर आया. लोको पायलट समझदारी का परिचय देते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. मामले की सूचना मिलते जीआरपी, जीआरपी, फॉरेंसिक टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं.

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जांच में एलपीजी सिलिंडर खाली पाया गया. लेकिन असल सवाल ये है कहीं ये ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखने के पीछे कहीं ट्रेन पलटाने या फिर रेल यातायात बाधित करने की गंभीर साजिश तो नहीं है. फिलहाल, रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के पेट्रोलमैन कुलदीप गुप्ता की शिकायत पर थाना बन्नादेवी में रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

सिलिंडर रखने वाले की तलाश

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने कहा कि रेलवे ट्रैक के सहारे एलपीजी का खाली गैस सिलेंडर मिला है. घटना के मद्देनजर पूरी सक्रियता से मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, अन्य जांच तरीकों से सिलेंडर रखने वालों की खोजबीन हो रही है. सीसीटीवी फुटेज की स्कैनिंग सीमा फाटक और आसपास के क्षेत्रों की व स्थानीय लोगों और रेल कर्मचारियों से पूछताछ व सिलेंडर के स्रोत की तलाश की जा रही है.

साजिश या फिर शरारत

रेलवे, पुलिस और आरपीएफ ने इस मामले पर संयुक्त रिपोर्ट बनाई है. घटना दिल्ली विस्फोट के बाद हुई, जब पूरे यूपी में हाई अलर्ट है. सिलेंडर ट्रैक के बीच में था, जो ट्रेन के पहियों से टकराकर पटरी से उतरने या दुर्घटना का कारण बन सकता था. अधिकारी इसे “ट्रेन पलटाने की साजिश” या “शरारत” मान रहे हैं. घटना के बाद रेलवे ने पूरे रूट पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी कर रही हैं.