‘पति को रास्ते से हटा दो…’ पत्नी के इशारे पर प्रेमी ने गोलियों से भूना

अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र में प्रेम- प्रसंग के चलते खौफनाक वारदात देखने को मिली. यहां महिला के इशारे पर प्रेमी ने उसके पति को गोलियों से भून डाला. आरोपी ने पति के सीने में 2 गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद प्रेमी ने थाने जाकर सरेंडर कर दिया.

पुलिस कर रही जांच Image Credit:

यूपी के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी से पति हत्या करवा दी. घटना बरला थाना क्षेत्र के कोटी इलाके की है, जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस के मुताबिक पत्नी के उसके प्रेमी के साथ संबंध थे, इसे लेकर पति लगातार विरोध कर रहा था. इसीलिए उसने पति की हत्या करवा दी.

हांलाकि वारदात के बाद आरोपी प्रेमी ने थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने महिला और प्रेमी को हिरासत में ले लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती पूछताछ में प्रेमी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

घर के पास मिला शव

जानकारी के मुताबिक घटना 10 जुलाई की सुबह की है, जब मोहल्ले के एक शख्स का शव उसके ही घर के पास पड़ा मिला. उसका पूरा शरीर खून से लथपथ था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. आनन- फानन में उसे अस्पताल पहुचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के सीने में दो गोलियां मारी गई थी. हत्या के बाद प्रेमी ने थाने जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि महिला ने उसे हथियार मुहैया कराया था और दोनों की प्लानिंग के तहत हत्या को अंजाम दिया गया.

प्रेम प्रसंग का है मामला

SP अमृत जैन ने बताया कि मृतक की पत्नी का पिछले करीब 8 सालों से एक युवक से अवैध संबंध है. कई बार दोनों को सार्वजनिक जगहों पर साथ देखा गया था, जिससे पति-पत्नी में लगातार झगड़े होते रहते थ. मृतक के भाई ने के मुताबिक जब वो बचाने आया, तो आरोपी ने उस पर भी फायरिंग की लेकिन वह बाल-बाल बच गया. हांलाकि हमले में उसके चेहरे गोलियों के छर्रे लगे हैं.

पुलिस जुटा रही सबूत

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से सबूतों को जुटाने की कवायत की जा रही है. आरोपी के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद हुए है. पुलिस अब ये पता लगा रही है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था.

Latest Stories

गुरु पूर्णिमा पर जगद्गुरु सतीशाचार्य ने किया पूजन, भजन संध्या भी हुई; महर्षि आश्रम में उमड़े भक्त एवं श्रद्धालु

धर्मांतरण, हिंसा और अंतरराष्ट्रीय साजिश का काला खेल; सामने आई छांगुर बाबा की ‘स्पेशल 50 टास्क फोर्स’

बुलेटप्रूफ गाड़ियां, हथियारबंद कमांडो; कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के ऐसे इंतजाम की परिंदा भी नहीं मार पाए पर

बिना रेडियोलॉजिस्ट कैसे हुई डीएम की बेटी की जांच? बांदा के अस्पताल में हफ्तों से बंद है अल्ट्रासाउंड केंद्र

नम्रता के एकाउंट में शीला ने धोखे से करा लिया KYC, दो बार में निकाले साढ़े नौ लाख; ऐसे हुआ खुलासा

बांदा BJP में महासंग्राम, आपस में लड़ बैठे सदर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष; किसने किया 120 करोड़ का घोटाला?