किसने किया जानलेवा हमला? कॉलेज में खून से लथपथ मिली NCC छात्रा, मचा हड़कंप

अलीगढ़ के टीआर डिग्री कॉलेज में एक बीएससी छात्रा संदिग्ध हालत में खून से लथपथ मिली. उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. इसे लेकर परिजन जानलेवा हमले का आरोप लगा रहे हैं.

सांकेतिक फोटो Image Credit:

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित टीआर डिग्री कॉलेज में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कॉलेज परिसर के ही NCC कार्यालय में एक छात्रा गंभीर हालत में खून से लथपथ पाई गई. घायल छात्रा बीएससी तृतीय वर्ष में पढाई कर रही है. कॉलेज के अन्य छात्रों का कहना है कि वो रेगुलर बेसिस पर एनसीसी की गतिविधियों में भाग लेती थी.

मिले चोट के निशान

छात्रा के शरीर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। आनन-फानन में उसे एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंचे.

घटना को लेकर छात्रा के भाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी ने उनकी बहन पर कॉलेज परिसर में ही जानलेवा हमला किया है. उनका कहना है वो अपनी नस खुद नहीं काट सकती, यह हमला जानबूझकर किया गया है. उसके भाई का कहना है कि सोमवार को सुबह वह खुद बहन को कॉलेज छोड़कर गया था.

कॉलेज वाले ये बोले

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव ने भी इस घटना की पुष्टि की है. उनका कहना है कि छात्रा एनसीसी कार्यालय में घायल हालत में मिली. जैसे ही इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और छात्रा को इलाज के लिए भेजा गया. घटनास्थल पर खून के निशान मिले हैं, जिससे घटना की गंभीरता स्पष्ट का पता चलता है.

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कॉलेज परिसर के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, हालांकि परिजनों और छात्र संगठन ABVP का आरोप है कि कॉलेज के कई कैमरे खराब हैं जिससे मुकम्मल तरीके से जांच नहीं हो पाएगी. फिलहाल पीड़ित छात्रा का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कई एंगलों से कर रही है.

पुलिस का कहना है कि वारदात के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इधर छात्र संगठन भी मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.