पहले बलभर पीटा, फिर जूते में पिलाई पेशाब; इटावा के बाद मैनपुरी में भी शर्मनाक कांड

यूपी में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि एक दलित पति- पत्नी की पहले बलभर पिटाई की गई, इसके बाद उन्हें जूते में भरके जबरन पेशाब पिलाई गई. इसे लेकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.

यूपी में एक बार फिर पेशाब कांड Image Credit:

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहीं के रहने वाले एक दलित दंपति ने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद के चलते गांव के दबंगों ने पहले उनकी पिटाई की फिर बंधक बना लिया. वे इतने तक ही नहीं रुके इसके बाद जूते में पेशाब भरकर उन्हें जबरन पिलाया गया. पीड़ित दंपति ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर होने का भी दावा कर रहा है.

पीड़ित पक्ष ने बताई ये बात

पीड़ित पति- पत्नी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर SP कार्यालय में शिकायत पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. महिला मुताबिक ख्वालटोली गांव में आबादी की जमीन पर उसका कब्जा है. कुछ दिन पहले तहसीलदार ने पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन की नापजोख कर उसे कब्जा दिलाया था. इसके बाद जब वो उस जमीन पर निर्माण कार्य करवाने जा रहे थे, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया.

धमकी भी दी

महिला ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं उनमें गांव के ही विजेंद्र, शीलश यादव, सुषमा और सनी समेत कई लोग शामिल हैं. पीड़िता के मुताबिक इन लोगों ने मौके पर आकर गाली-गलौज की और मारपीट दी. इसके अलावा अवैध हथियार दिखाकर डराने के आरोप लगाए जा रहे हैं.

पुलिस कर रही जांच

पीड़ित पक्ष के मुताबिक आरोपियों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद दलित शख्स को जूते में पेशाब पिलाया गया है. इसके अलावा जातिसूचक गालियां देने की भी बात की जा रही है. उनका कहना है कि इस हरकत से उनका धर्म नष्ट हुआ है और ये घटना उन्हें मानसिक रूप बार- बार परेशान कर रही है.

मामले में देखते हुए CO सिटी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि घटना का संज्ञान ले लिया गया है. कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं. यदि जांच में आरोप सही पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.