‘जेल मत भेजो मैं निकाह कर लूंगा…’ प्रेग्नेंट लड़की ने दर्ज कराई FIR तो माफी मांगने लगा रेपिस्ट

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक रेप पीड़िता गर्भवती हुई तो FIR दर्ज कराई गई. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने पंचायत में माफी मांगते हुए पीड़िता से निकाह करने की सहमति दी. इसके बाद मौके पर निकाह कराया गया और पुलिस केस वापस ले लिया गया. यह मामला स्थानीय पंचायत और पुलिस की दखलंदाजी के बाद खत्म हुआ.

अमरोहा पुलिस Image Credit:

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक रेप का मामला सामने आया है. वारदात तो ढाई महीने पहले की है, लेकिन लड़की के प्रेग्नेंट होने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दे दी. लेकिन गिरफ्तारी के डर से आरोपी खुद माफी मांगने लगा. पंचायत में उसने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि इस लड़की से वह निकाह करने को तैयार है. इस बात पर पंचायत में सहमति बनने के बाद मौके पर ही काजी को बुलाकर निकाह पढ़ा दिया गया और लड़की को पंचायत में से ही ससुराल के लिए विदा कर दिया गया.

मामला अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र का है. शनिवार को लड़की और उसके परिजनों ने पुलिस में रेप का मामला दर्ज कराया था. वहीं रविवार को निकाह की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लड़की और उसके परिजनों ने पुलिस में अपनी ओर से दी गई शिकायत को खारिज करने की अर्जी दी है. कहा कि इस मामले में वह आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते. पुलिस ने भी दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के लिखित साक्षय लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया है.

चेहलुम के दिन का है मामला

पुलिस को दिए शिकायत में लड़की ने बताया था कि ढाई पहले पहले उसके परिवार वाले चेहलुम का जुलूस देखने गए थे. वह घर में अकेली थी. इसी दौरान आरोपी ने उसके घर में घुसकर बलपूर्वक रेप किया था. लोकलाज के भय से वह उस समय चुप रह गई, लेकिन अब अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और अस्पताल में जांच कराया तो पता चला कि वह ढाई महीने की प्रेग्नेंट है. परिजनों के पूछने पर उसने वारदात की कहानी बयां कर दी.इसके बाद उसने परिजनों के साथ थाने में तहरीर दी थी.

पहले धमकी, अब मांगी माफी

वारदात का खुलासा होने पर लड़की के परिजनों ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो आरोपी और उसके परिजनों ने पहले धमकाया और बेइज्जत कर घर से भगा दिया. उल्टा अपनी ऊंची पहुंच का धौंस देकर लड़की के परिजनों को ही जेल भिजवाने की धमकी दी. आखिर में पीड़ित लड़की और उसके परिजनों ने खुद थाने पहुंच कर शिकायत दे दी. इसके बाद पुलिस जैसे ही पुलिस आरोपी को अरेस्ट करने पहुंची, आरोपी ने माफी मांगते हुए पंचायत बुला लिया और भरी पंचायत में अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए पीड़िता से निकाह करने की सहमति दी.