निकाह कर दुल्हन के साथ लौटा घर, वलीमा से पहले हो गई दूल्हे की मौत; शादी वाले घर में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. धूमधाम से निकाह के बाद घर लौटे दूल्हे परवेज आलम को अचानक हार्ट अटैक आ गया. इससे शादी के कुछ ही घंटों बाद उनका निधन हो गया. इसके बाद शादी वाले घर में खुशियां मातम में बदल गईं. नई नवेली दुल्हन इस त्रासदी से टूट गई है, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां रहने वाले एक युवक की एक दिन पहले ही शादी हुई. वह बड़े धूमधाम से बारात लेकर गया, तारों की छांव में निकाह हुआ और फिर दुल्हन को विदा कराकर अपने घर पहुंचा ही था कि उसे हार्ट अटैक आ गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर सुनते ही अपनी शादी के कुछ घंटे के अंदर ही विधवा हुई दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

घटना अमरोहा में नौगजा का है. यहां रहने वाले परवेज आलम की 42 साल की उम्र में एक दिन पहले ही शादी हुई थी. शनिवार को बड़े धूमधाम से बारात साज कर बड़ा दरबार पहुंचे और वहां रहने वाले अहमद कादरी की बेटी सायमा कादरी के साथ निकहा हुआ. इसके बाद रविवार को बारात वापस लौटी. उसी दिन घर में वलीमा होना था. इसके लिए उन्होंने अपने सभी मित्रों और रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजा था. घर में चहुं ओर खुशी का माहौल था और सभी लोग वलीमे की तैयारी में जुटे थे.

अचानक आ गई मौत

वलीमे में पहुंचे रिश्तेदारों के मुताबिक अपनी बारात में खुद परवेज ने खूब डांस किया था. बारात वापस लौटने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. उनके सीने में दर्द उठा. परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. यह खबर जैसे ही घर पहुंची, उनका इंतजार कर रही दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वह अपना होश-हवास खो बैठी. उसे उम्मीद ही नहीं थी कि नई जिंदगी शुरू होने से पहले ही उजड़ जाएगी.

पहले ही हो चुकी थी माता-पिता की मौत

परिजनों के मुताबिक परवेज आलम के माता-पिता का देहांत काफी समय पहले हो गया था. एक बड़े भाई थे तो उनकी भी कुछ समय पहले मौत हो गई. ऐसे हालात में उनकी शादी भी नहीं हो रही थी. बड़ी मुश्किल से रिश्तेदारों ने पहल कर उनकी शादी कराई तो वह अपनी पत्नी का चेहरा भी ठीक से निहार नहीं पाए. परिजनों के मुताबिक परवेज आलम की जामा मस्जिद रोड पर किताबों की दुकान है. इसे वह अपने छोटे भाइयों के साथ मिलकर चलाते थे.