आजम खान को BJP नेता ने भेजा ₹500 का चंदा, बोले- बेटे के पास है 100 करोड़ की संपत्ति

बीजेपी नेता फसाहत अली खान शानू ने आजम खान को ₹500 का मनीऑर्डर भेजकर सियासी गर्मी बढ़ा दी है. शानू ने आजम खान के गरीबी के दावों पर सवाल उठाया. साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला की करोड़ों की संपत्ति का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि यह बाप-बेटे के लिए शर्मनाक बात है.

फसाहत शानू का आज़म खान को ₹500 का मनीऑर्डर Image Credit:

बीजेपी नेता फसाहत अली खान शानू ने आजम खान के गरीबी के दावों पर बड़ा प्रहार किया है. उन्होंने आजम खान को ₹500 का मनीऑर्डर भेजा है, जिससे रामपुर में सियासी गर्मी बढ़ गई है. सपा नेता ने कुछ दिन पहले घर बेचने की बात कही थी. साथ ही कहा था कि उन्हें अदालत में पैसे जमा करना है, वह आर्थिक तंगी से परेशान हैं.

बीजेपी नेता फसाहत अली, आजम खान के पूर्व मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के पास करोड़ों की संपत्ति है. अब्दुल्ला उस सम्पत्ति को क्यों नहीं बेचते? मुसीबत के समय में सबसे पहले बेटे की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बाप के काम आये. बीजेपी नेता ने संपत्ति के दस्तावेज भी दिए हैं.

‘औलाद बाप का साथ नहीं दे तो फिर बेकार है’

बीजेपी नेता शानू ने कहा कि पूर्व मंत्री आजम खान लगातार आर्थिक तंगी बता रहे हैं अपना घर बेचना चाह रहे हैं. वह अपने हर बयान में कह रहे हैं कि मुझे अदालत में पैसे जमा करना है, कोई मेरा घर खरीद ले, कोई खरीदार हो तो बताएं. हम जल्द उनके लिये चंदा इकट्ठा करेंगे. हम जो लोग ज़कात देते हैं, उनसे भी मांग करेगें कि वे लोग आजम खान को जकात दें.

उन्होंने कहा कि लेकिन सबसे पहले उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान की कई सौ करोड़ों की सम्पत्ति है, उस सम्पत्ति को बेचे. अब्दुल्ला के दोस्त अनवार और सालिम की भी करोड़ो की सम्पत्ति है. उस सम्पत्ति को भी बेचे, क्योंकि अगर औलाद ऐसे वक्त में भी बाप का साथ नहीं देती हैं तो फिर बेकार है, ऐसी औलाद का होना.

‘सबसे पहले मैं 500 का मनीऑर्डर भेज रहा हूं’

शानू ने कहा कि मैं प्रेस को अब्दुल्ला की सम्पत्ति के दस्तावेज दे रहा हूं. यह वही गांधी समाधि के पास की सम्पत्ति है जिसके लिए आजम खान हमेशा कहते हैं कि मैंने गांधी समाधि को सुन्दर बनाया है. इसी संपत्ति की कीमत बढ़ाने के लिये गांधी समाधि को सुन्दर बनाया गया था. शानू ने कहा कि यह एक बेटे के लिये शर्मनाक है कि उनका पिता भीख मांग रहा है.

उन्होंने कहा कि करोड़ो रूपयों का रिसोर्ट और बेटे के दोस्तों की वेशकीमती सम्पत्ति, अगर ऐसे वक्त में भी पिता के काम नहीं आती है. बेटा अपने बाप का साथ नहीं देता है तो फिर हम जैसे गरीब लोग चंदा करके आजम खान को देगें, ताकि वह अदालत में पैसा जमा कर सके. बीजेपी नेता ने कहा कि पहले मैं 500 रूपये का मनीऑर्डर भेज रहा हूं.

Latest Stories

मंत्री नंदी के कार्यक्रम में अखिलेश और डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे, बृजभूषण सिंह भी थे शामिल; बोले- मैंने नहीं सुना

मुरादाबाद में एक साथ दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर, दोनों पर दर्ज थे 87 केस; SSP की जैकेट में लगी गोली

दिल्ली में लाल किले के पास कार में ब्लास्ट, 8 की मौत… UP के सभी जिलों में अलर्ट, जगह-जगह नाकाबंदी

गला रेत कर पत्नी की हत्या, फिर ट्रेन के आगे कूदा पति; अफेयर के शक में परिवार खत्म

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा से लग सकता है जाम, मथुरा पुलिस ने बनाया 4 दिन का डायवर्जन प्लान; कैसे निकलेंगे आप?

पूर्वजों की तलाश… गाजीपुर पहुंचे साउथ अफ्रीका के राजदूत, 1860 में परिवार ने छोड़ा था गांव