धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा से लग सकता है जाम, मथुरा पुलिस ने बनाया 4 दिन का डायवर्जन प्लान; कैसे निकलेंगे आप?
धीरेंद्र शास्त्री की सनातन पदयात्रा के कारण मथुरा में 13 से 16 नवंबर तक भारी ट्रैफिक जाम की आशंका है. इसे देखते हुए मथुरा पुलिस ने NH-19 पर 4 दिन का रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है. यह 12 नवंबर की रात से प्रभावी होगा. ग्वालियर, कानपुर, आगरा और हाथरस से आने वाले वाहनों को यमुना एक्सप्रेस-वे या वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा. वहीं शहर के अंदर भी कई क्षेत्रों को नो-व्हीकल जोन बनाया गया है.
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन पदयात्रा की वजह से भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में भीषण जाम लगने की आशंका है. इस आशंका को देखते हुए मथुरा पुलिस पहले से अलर्ट है. पुलिस ने 13 नवंबर से 16 नवंबर तक के लिए NH-19 पर रूट डायवर्जन किया है. यह डायवर्जन 12 नवंबर की रात 12 बजे से ही लागू हो जाएगी. ऐसे में यदि आप भी इन दिनों में NH-19 से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है.
मथुरा पुलिस के मताबिक ग्वालियर, कानपुर और आगरा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को रैपुरा जाट अंडर पास से यूटर्न कराते हुए वापस कर दिया जाएगा. ये वाहन आगरा बॉर्डर से यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते अपने गंतव्य को जा सकेंगे. इसी प्रकार आगरा की ओर से आने वाले वाहन रिफाइनरी अंडर पास से नव निर्मित मथुरा-बरेली हाइवे के रास्ते यमुना एक्सप्रेस-वे पर चढ़ेंगे. हाथरस एवं अलीगढ की ओर से आने वाले वाहनों को मथुरा के रास्ते पलवल, फरीदाबाद या दिल्ली जाने के लिए राया कट से यमुना एक्सप्रेस वे पर चढ़ाया जाएगा.
कोसी तिराहे पर बंद रहेगा ट्रैफिक
पुलिस के मुताबिक लखनऊ, आगरा यमुना एक्सप्रेसवे से नौहझील बाजना, शेर गढ, कोसी के रास्ते दिल्ली पलवल फरीदाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को नौहझील, पटेल चौक और कोसी तिराहे पर रोक दिया जाएगा. ये वाहन भी यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते अपने गंतव्य को जा सकेंगे. वहीं यमुना एक्सप्रेस वे से जो वाहन एनएच-19 पर आएंगे, उन्हें दिल्ली, पलवल की ओर नहीं जानें दिया जाएगा. इसी प्रकार भरतपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को जाजम पट्टी से ओल होकर फरह की ओर डायवर्ट किए जाएंगे. ये सभी वाहन मथुरा बरेली हाइवे या यमुना एक्सप्रेसवे से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
मथुरा शहर में भी डायवर्जन
मथुरा शहर के अन्य स्थानों से आने वाले भारी वाहनों को जयगुरूदेव अंडरपास या मंडी चौराहे से एनएच-19 आगरा की ओर डायवर्ट किया जाएगा. ये वाहन रिफाइनरी अंडरपास से मथुरा बरेली हाइवे या यमुना एक्सप्रेसवे से आगे जा सकेंगे. इसी प्रकार डीग, कामा की ओर से आने वाले सभी वाहनों को छाता बरसाना नन्दगांव कोसी होकर दिल्ली पलवल फरीदाबाद की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. ये वाहन बरसाना गोवर्धन होते हुये मथुरा बरेली हाइवे या यमुना एक्सप्रेसवे से जा सकेंगे.
नो व्हीकल जाने बने ये क्षेत्र
पुलिस ने नन्दगांव पुलिस चौकी से कस्बा कोसी की ओर नो व्हीकल जोन बनाया है. इसी प्रकार राणा की प्याऊं कस्बा बरसाना से छाता की ओर वाहन नहीं चलेंगे. नीमगांव तिराहा गोवर्धन से छाता की ओर भी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. कुंजीलाल तिराहे से राल, छटीकरा की ओर भी वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा. दिल्ली, पलवल, फरीदाबाद से आने वाले वाहनों को एनएच 19 पर पहले ही रोक दिया जाएगा.चार पहिया वाहनों का आवागमन एचएन 19 पर सिंगल लेन में होगा और आवश्यकता के मुताबिक इन्हें भी रोका जा सकता है.