कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य पर शिकंजा! महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी केस में परिवाद दर्ज, अब चलेगा मुकदमा
कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य पर शिकंजा! महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी केस में परिवाद दर्ज, अब चलेगा मुकदमा अनिरुद्धाचार्य पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है. मथुरा की CJM कोर्ट ने परिवाद स्वीकार कर लिया है. उनके एक वायरल वीडियो में बेटियों पर विवादास्पद बयान था, जिस पर हिंदू महासभा ने शिकायत दर्ज की थी. अब कोर्ट में शिकायतकर्ता के बयान दर्ज होंगे, जिससे मामले की आगे की कार्यवाही तय होगी.
कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य पर शिकंजा! महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी केस में परिवाद दर्ज, अब चलेगा मुकदमा अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी मामले में उत्तर प्रदेश में मथुरा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट ने परिवाद मंजूर कर लिया है. इसी के साथ अनिरुद्धाचार्य पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. इस मामले में अगली सुनवाई अब एक जनवरी को होगी. उस दिन शिकायतकर्ता के बयान दर्ज होंगे. इसी के साथ मुकदमे की दशा और दिशा तय हो जाएगी.
यह मामला अनिरुद्धाचार्य के उस वीडियो से संबंधित है, जिसमें उन्हें बेटियों पर टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि आजकल बेटियों की शादी 25 वर्ष में होती है और इतने समय में वह कई जगह मुंह मार चुकी होती हैं. सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को लेकर काफी हंगामा भी मचा था. हालांकि उस समय अनिरुद्धाचार्य ने सफाई देते हुए कहा था कि वह महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं. उनका यह बयान तोड़-मरोड़ का प्रस्तुत किया गया है.
दो महीने पहले वायरल हुआ था वीडियो
अनिरुद्धाचार्य का यह वीडियो सोशल मीडिया में दो महीने पहले यानी अक्टूबर महीने में वायरल हुआ था. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उनके आश्रम का है, जहां नियमित तौर पर गद्दी पर बैठकर मोटिवेशनल स्पीच करते हैं और देश भर से आए भक्तों के सवालों का जवाब देते हैं. इस दौरान वह लोगों को श्रीमदभागवत में बताए मार्ग का अनुशरण करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश करते हैं. उनके इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शामिल होते हैं.
हिंदू महासभा ने दाखिल किया परिवाद
अनिरुद्धाचार्य के इस वायरल बयान के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा में आगरा जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने परिवाद दाखिल किया था. यह मामला फिलहाल सीजेएम उत्सव राज गौरव के न्यायालय में लंबित है. इस मामले की सुनवाई करते हुए सीजेएम ने परिवाद को अपने कोर्ट में दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता मीरा राठौर के वकील मनीष गुप्ता के मुताबिक अब इस मामले में आगे की सुनवाई होगी. उन्होंने बताया कि एक जनवरी को कोर्ट में मीरा राठौर के बयान दर्ज होंगे.
