गरजेंगे धनुषधारी राम, हनुमान लाएंगे संजीवनी; ड्रोन और लेजर शो से अयोध्या के आसमान में नजर आएगी पूरी रामायण

अयोध्या दीपोत्सव 2025 में आस्था और आधुनिकता का अद्भुत संगम होगा. इस बार ड्रोन और लेजर शो के माध्यम से रामायण के प्रसंग आसमान में जीवंत होंगे, जहां 'गरजेंगे धनुषधारी राम, हनुमान लाएंगे संजीवनी'. साथ ही, दुनिया के पहले रामायण वैक्स म्यूजियम का भी लोकार्पण होगा, जिसमें 50 वैक्स प्रतिमाएं प्रदर्शित होंगी. यह आयोजन अयोध्या को वैश्विक आकर्षण का केंद्र बनाएगा.

अयोध्या में लेजर शो (फाइल फोटो)

राम नगरी अयोध्या में इस बार दीपोत्सव-2025 बेहद खास होने वाला है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में इस बार राम नगरी में आस्था, संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. राम की पैड़ी सहित 56 घाटों पर जलने वाले 26 लाख दीपों की आभा जहां भक्ति-उल्लास का प्रतीक बनेगी, वहीं कोरियोग्राफ्ड म्यूजिकल ड्रोन शो और 3-डी होलोग्राफिक म्यूजिकल लेजर शो श्रद्धालुओं को अनूठी अनुभूति कराएंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

ड्रोन शो और लेजर शो की प्रस्तुतियां दो दिन (18 व 19 अक्टूबर) को होंगी. यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 1,100 स्वदेशी ड्रोन आसमान में रामायण के विभिन्न प्रसंगों की झलकियां प्रस्तुत करेंगे. आकाश में अद्भुत कलाकृतियां उभरकर दिव्य दृश्य प्रस्तुत करेंगी. वहीं, 3-डी होलोग्राफिक म्यूजिकल लेजर शो दर्शकों के सामने वास्तविक प्रतीत होने वाली छवियों के माध्यम से अनुभव को यादगार बनाएंगी.

पिछले साल भी हुआ था ड्रोन शो

मंत्री जयवीर सिंह के मुताबिक पिछले वर्ष दीपोत्सव में पहली बार 500 ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था. इस साल ड्रोन शो को और भी भव्य बनाने के लिए 1,100 ड्रोन इस्तेमाल किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग ने दीपोत्सव से पहले 18 अक्टूबर को एक अतिरिक्त ड्रोन शो आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसमें ‘त्रेता युग से नव अयोध्या’ की प्रतीकात्मक रूप से दिखाई जाएगी. इसमें जय श्रीराम, धनुषधारी श्री राम, संजीवनी पर्वत उठाए हनुमान, रामसेतु, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर जैसी कई मनमोहक आकृतियां शामिल होंगी.

रामायण पर बना पहला वैक्स म्यूजियम

अयोध्या में त्रेता युग की पुनर्रचना करते हुए दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम बनाया गया है. चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग स्थित काशीराम कालोनी के सामने बना यह म्यूजियम न केवल भक्तों के लिए आस्था का नया केंद्र बनेगा, बल्कि पर्यटकों के लिए भी वैश्विक स्तर का आकर्षण साबित होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस नौवें दीपोत्सव समारोह में इसका लोकार्पण कर सकते हैं. 9850 वर्ग फीट क्षेत्र में फैले इस पूर्णतः एयर कंडीशंड म्यूजियम को बनाने में 6 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसमें श्री राम समेत 50 प्रमुख पात्रों की जीवंत वैक्स प्रतिमाएं प्रदर्शित होंगी.