नेपाल से यूपी तक फैले हैं नकली नोटों के सौदागर, पुलिस ने अयोध्या से गिरफ्तार किया सप्लायर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में यूं तो हर समय ही श्रद्धालुओं का तांता लगा होता है, लेकिन सावन के महीने में ये भीड़ और बढ़ गई है. ऐसे में यहां पुलिस ने कुछ ऐसे जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जो नकली नोटों को बाजार में चला रहे थे.

नकली नोट (फाइल फोटो)

राम की नगरी अयोध्या में सावन माह में हर रोज लगभग लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य का दर्शन पूजन करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. इस समय अयोध्या में पूरे देश से कांवड़िया भी यहां पहुंच रहे हैं. रामनगरी में इस समय सबसे प्रसिद्ध सावन झूला मेला का उत्सव चल रहा है. पूरे देश से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. अयोध्या में हर वक्त श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ रहता है. अब ऐसे में लोगों की ज्यादा संख्या को देखते हुए यहां पर जाल साजों ने भी अपने पैर पसार लिए हैं.

अयोध्या पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई पुलिस टीम एक्टिव मोड में आ गई. इसके साथ ही अयोध्या पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला कर नकली नोट को बाजार में असली बता कर चलाने वाले बिहार के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

नेपाल से जुड़े हैं तार

अयोध्या पुलिस की पूछताछ में नकली नोटों के सप्लायर के तार पड़ोसी देश नेपाल से जुड़े होने के पुख्ता सबूत मिले हैं जिसके बाद अयोध्या जिले के राम जन्मभूमि थाने में वार्ड नंबर 13 डढ़िया, थाना सेमरा बाज़ार बेतियाह बिहार के रहने वाले राजा बाबू को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसके पास से अयोध्या पुलिस को 500, 500 के 10 जाली नोट बरामद हुए हैं. पुलिस की पूछताछ में युवक ने यह कबूल किया है कि उसके पिता नेपाल से भारत नकली नोट लेकर आते हैं.

उसको अपने दोनों बेटों को देते है कि उसको बाजार में असली नोटों की तरह ही खरीदारी में इस्तेमाल करें. लेकिन, अयोध्या हनुमानगढ़ी क्षेत्र नजर बाग में अर्जुन कॉस्मेटिक की दुकान पर जब युवक ने 500 का नोट देकर एक चाबी का छल्ला खरीदा इसके बाद दुकानदार ने 500 का नोट जब हाथ में लिया तो उसे नोट में कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई. इसको लेकर दुकानदार ने युवक से कहा कि ये नोट कुछ गड़बड़ लग रही है.

दुकानदारों ने दी पुलिस को इसकी सूचना

दुकानदार ने अपने पड़ोसी दुकानदार को वहीं नोट दिखाया कि देखो जरा इस नोटो पर मुझे संदेह हो रहा है. जब दुकानदार अपने पड़ोसी दुकानदार को उस नोटो को दिखा रहा था तभी दूर खड़े नकली नोट के सौदागर के भाई ने अपने भाई को इशारा किया और वो मौके से भीड़ में गुम हो गया. इधर दुकानदार जब वापस अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि वो युवक वहां से फरार हो गया. ये बात दुकानदार ने अपने आसपास के दुकानदारों से बताई, इसके बाद सभी लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी देने की बात कही.

दुकानदार ने दर्शन मार्ग पर ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों से पूरी बात बताई और युवक द्वारा दी गई 500 रुपए के जाली नोटों को भी पुलिस को दिखाया. इसके बाद पुलिस ने दुकानदार से युवक का हुलिया और पहनावा पूछा पुलिस ने 500 सौ के जाली नोटों को अपने कब्जे में ले लिया. पूरे मेला क्षेत्र में उसे संदिग्ध युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. पुलिस को कुछ घंटे में ही सफलता हाथ लगी. पुलिस ने दुकानदार के द्वारा बताए गए कद काठी और कपड़े रंग रूप के अनुसार एक युवक को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ शुरू कर दी.

कहीं पाकिस्तान से तो नहीं जुड़े हैं तार?

पुलिस ने दुकानदार को बुलाकर युवक की पहचान करवाई तो दुकानदार ने बताया कि यह वही लड़का है जो मेरी दुकान पर जाली नोट को लेकर आया था. पुलिस की सख्त पूछताछ में युवक ने सारे राज खोल दिए. आशंका यह जताई जा रही है इस जाली नोटों के सौदागर के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हो सकते हैं. जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान ही वो देश है जो भारत देश का नकली नोट बना कर नेपाल के रास्ते से हिंदुस्तान में भेजने का काम करता आया है. हालांकि, अयोध्या पुलिस ने पकड़े गए युवक से कई राज उगलवा लिए हैं. इस जाली नोटों की कालाबजारी में और कौन-कौन शामिल है और इसके तार देश में अयोध्या धाम में कहां तक फैले हैं इसका खुलासा होना अभी बाकी है.