बदायूं में एक पेड़ से लटके मिले दो शव, युवक और लड़की ने किया सुसाइड

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले हजरतपुर के पास एक पेड़ पर दो लोगों के शव लटके हुए मिले. वमनपुरा गांव के एक युवक और लड़की एक ही पेड़ पर फांसी के फंदे से झूलते हुए मिले. परमेश्वरी और अर्जुन दोनों के शव को देखकर गांव में हड़कंप मच गया. लोगों के मुताबिक, दोनों का एक-दूसरे को पहले से जानते थे और अफेयर चल रहा था.

बदायूं सुसाइड केस

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक ही पेड़ से दो लोगों के शव लटके हुए मिले हैं. इन तस्वीरों को देखकर पूरे गांव के लोग भौचक्के रह गए. ये मामला हजरतपुर थाना के वमनपुरा गांव का है. यहां पर 17 साल की परमेश्वरी और 22 साल के अर्जुन सिंह दोनों का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. फिलहाल, दोनों की हत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन, आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने प्रेम-प्रसंग की वजह से सुसाइड कर लिया है. दोनों के शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये हजरतपुर के वमनपुरा गांव की रहने वाली परमेश्वरी कल दोपहर से लापता थी. घरवालों का आरोप है कि उन्हें लगा की उनकी बेटी कहीं रिश्तेदारी में गई होगी. लेकिन, रात होते-होते शक गहरा गया. जब आस-पास के इलाकों की तलाश शुरू हुई तो पता चला कि पास ही रहने वाला अर्जुन सिंह भी घर से गायब है. रात में गांव के बाहर खेत की तरफ कुछ गांव के लोग पहुंचे. वहां का मंजर देखकर हर किसी का दिल उठा. दोनों एक पेड़ पर बगल-बगल परमेश्वरी और अर्जुन के शव लटके हुए थे. दोनों के गले में रस्सी का फंदा बंधा हुआ था.

दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहां से शवों को नीचे उतारा गया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया. एसएसपी बदायूं ब्रजेश कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. वहां मौजूद लोगों ने साफ कहा कि दोनों एक-दूसरे को जानते थे और घर के आमने-सामने रहते थे. कल दोपहर से लड़की गायब थी और देर रात दोनों के शव मिले हैं.

गांव में चर्चा है कि दोनों के रिश्ते को लेकर परिवारों में तनाव था. हालांकि, पुलिस अभी इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये महज एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत है, या इसके पीछे कोई और कहानी छुपी है? पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी. फिलहाल, गांव वमनपुरा में मातम पसरा है और दोनों परिवार गहरे सदमे में हैं.

बदायूं के एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि लड़का-लड़की एक-दूसरे को जानते थे, उनके घर आमने-सामने थे. कल दोपहर से लड़की अपने घर में मौजूद नहीं थी. काफी देर तलाश के बाद देर रात दोनों के शव एक पेड़ से लटके मिले. पुलिस ने मौके की जांच शुरू की है, जिसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है.