गर्लफ्रेंड की हल्दी में पहुंच गया बॉयफ्रेंड, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दोनों; फिर जो हुआ…

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक शख्स की पिटाई इसलिए कर दी गई क्योंकि वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके हल्दी समारोह में गया हुआ था, जिसके बाद लड़की के परिवारवालों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीट दिया. इतना ही नहीं उसे रस्सियों से बांध दिया. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से केस दर्ज कर लिया है.

रस्सियों में बंधा बॉयफ्रेंड

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक बॉयफ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाना उस पर भारी पड़ गया. यहां के पुराना कस्बा की एक कॉलोनी में बॉयफ्रेंड जब अपनी गर्लफ्रेंड की शादी में उससे मिलने के लिए गया तो लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. घर में शादी का माहौल था तो बहुत से रिश्तेदार भी मौके पर मौजूद थे. घरवालों ने बॉयफ्रेंड को रस्सियों से बांध दिया. फिर उसे जमकर पीटा. बॉयफ्रेंड की सबके सामने पिटाई होने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घरवालों ने उसे सबके सामने खूब अपमानित किया.

हल्दी समारोह में हुई पिटाई

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी. उसी दौरान ये हंगामा हुआ. युवती यानी गर्लफ्रेंड के घरवालों ने युवक को पकड़कर उसे जमकर पीटा. पीटने के बाद उसे यूं हीं नहीं छोड़ा, घरवालों ने रस्सी बांधकर उसका सार्वजनिक प्रदर्शन किया. वायरल वीडियो में उसकी पिटाई और उस पर की गई बर्बरता को साफ देखा जा सकता है.

पीड़ित पक्ष ने क्या कहा?

जब इसके बारे में पुलिस को पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इस मामले में सीओ बागपत श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि यह मामला एकता कॉलोनी का है. यहां दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ. ये झगड़ा जिस घर में हुआ वहां पर शादी थी. इसी दौरान उससे मारपीट भी की गई. पीड़ित युवक के भाई ने थाने में शिकायत दी है कि उसका बाजार से सामान लेकर आ रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और मारपीट की.

पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. साथ ही वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है ताकि, दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.