झांसा देकर रेप, शादी से किया इनकार; बॉयफ्रेंड की चौखट पर GF ने खा लिया जहर… मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक युवती ने अपने प्रेमी के घर पर शादी का दबाव बनाते हुए हंगामा किया. वहीं प्रेमी के मना करने पर उसने जहरीली गोलियां निगल लीं. इससे उसकी हालत बिगड़ गई और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. युवती और युवक अलग-अलग समुदायों से हैं और युवक पर शादी का झांसा देने का आरोप है.
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक युवती ने बॉयफ्रेंड के घर पहुंच कर खूब हंगामा किया. इस दौरान उसने बॉयफ्रेंड पर शादी के लिए दबाव बनाया, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो वहीं पर युवती ने जहरीली गोलियां निगल लीं. इससे मौके उसकी हालत बिगड़ा गई. आनन फानन में पुलिस को सूचना देते हुए युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला बागपत में छपरौली कस्बे का है.
पुलिस के मुताबिक छपरौली थाना क्षेत्र में ही एक गांव की रहने वाली युवती का कस्बे में रहने वाले एक युवक के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही अलग अलग समुदाय से हैं. आरोप है कि लड़के ने लड़की को शादी का झांसा दिया था, इसके बाद वह लड़की को अलग अलग होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध भी बनाए. लेकिन बाद में वह शादी की बात से मुकर गया था. युवती ने बताया कि उसने जब भी युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने की कोशिश की, हर बार वह कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल देता था.
शादी से मना करने पर खाया जहर
ऐसे में सोमवार की शाम युवती खुद ही अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. उसने प्रेमी को आवाज लगाया, दरवाजा खटखटाया, बावजूद इसके दरवाजा नहीं खुला तो उसने शोर मचाकर वहां पर हंगामा शुरू कर दिया. बाद में युवक के परिजनों ने बाहर निकलकर युवती से पूछताछ की और जब लड़की ने शादी की बात की तो अलग अलग समुदाय से होने का हवाला देते हुए शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने वहीं पर जहरीली गोलियां निगल लीं. इससे देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ने लगी.
नाजुक है लड़की की हालत
आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और युवक के परिजन ही युवती को लेकर सीएचसी पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल युवती को जिला अपताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस संबंध में सूचना मिलने पर युवती के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं.