प्रेमी-प्रेमिका का ट्रैक पर मिला कटा शव, दिल्ली से लौटने के बाद उठाया ये कदम
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां दिल्ली में साथ रह रहे प्रेमी-प्रेमिका ने गांव लौटने के बाद ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. दोनों के सुसाइड की वजह फिलहाल, सामने नहीं आई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मिर्जापुर जिले में घर से दिल्ली जाने के लिए निकले प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. लगभग दो महीने से ये दिल्ली में एक साथ रहते थे. दोनों 6 जुलाई को दिल्ली से गांव आए थे. 11 जुलाई को बड़े भाई से पैसा लेकर दिल्ली जाने के लिए निकले थे. रेलवे ट्रैक पर प्रेमी प्रेमिका का कटा हुआ शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. प्रयागराज जिले के मांडा क्षेत्र के रहने वाले थे प्रेमी-प्रेमिका का जिगना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह घटना जिगना के चडेरु चौकठा गांव के पास की है. दोनों प्रेमी-प्रेमिका प्रयागराज जिले के मांडा थाना क के रहने वाले थे. मांडा के महेवाकला गांव के रहने वाला शुभम सोनकर चकडीहा गांव की रहने वाली अंजली देवी आपस में प्यार करते थे. दोनों 13 मई से एक साथ दिल्ली रहते थे. 6 जुलाई को घर आये थे. शुक्रवार के शाम को शुभम अपने बड़े भाई सत्यम सोनकर से दिल्ली जाने के लिए किराया और खर्चा लेकर दिल्ली जाने को कह कर निकाला था.
एकसाथ कूदकर किया सुसाइड
रात लगभग 11 बजे जिगना के दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट के डाउन लाइन पोल संख्या 763 और 12/14 के बीच ट्रेन नंबर 2368 के आगे दोनों लिपट कर एकसाथ कूदकर सुसाइड कर लिया. ट्रेन चालक की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने जिगना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज कर घरवालों को सूचना दे दी.
प्रेमी-प्रेमिका के घरवाले पुलिस की सूचना पर शनिवार की सुबह जिगना थाने पहुंचे. युवती के पिता राजेश और युवक के पिता नन्दलाल का कहना था कि दोनों एक साथ रह रहे थे. किसी को कोई आपत्ति नहीं थी. लेकिन, ऐसा कदम क्यों उठाया यह समझ के परे है. युवक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी के साथ ही आईटीआई भी कर रहा था. घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है. जिगना थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका का ट्रेन से कटने से मौत हुई है. शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.