बागपत: गांव के किनारे जंगल में मिला तेंदुए का शव… आखिर कैसे गई जान

बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव के किनारे जंगल में तेंदुए का लगभग सड़ी हुई हालत में शव मिला. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर तेंदुए की जान गई कैसे.

खेत में मिला तेंदुए का सड़ा हुआ शव

उत्तर प्रदेश के बागपत से तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है. यहां के दोघट थाना क्षेत्र के गोपालपुर खड़ाना गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चारा लेने के गांव के एक किसान ने खेत में एक तेंदुए का सड़ा-गला शव देखा. ये शव गांव के ही किसान सुभाष के खेत में पड़ा था. ये वाकया देखकर पहले तो वो घबरा गया. उसे लगा कि तेंदुआ सो रहा है. इसके बाद वो सरपट गांव की तरफ दौड़ गया. उसने ये बात गांव वालों को भी बताई.

तेजी से सड़ रहा था शव

कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. शव की हालत देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत एक-दो दिन पहले ही हो चुकी थी. क्योंकि उसका शरीर तेजी से सड़ने लगा था. तेंदुए की रहस्यमयी मौत को लेकर लोगों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही बड़ौत से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रेंजर सुनेंद्र कुमार और तालिब खान के नेतृत्व में टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई पूरी की और शव कोपोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया. जहां डाक्टरों की निगरानी में मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

बढ़ाई जाएगी निगरानी

रेंजर सुनेंद्र कुमार ने बताया कि तेंदुए की मौत का कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगाया जा सकेगा. इस घटना की सूचना आला अधिकारियों को भी दी गई है. वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने की बात की जा रही है. वन अधिकारियों का कहना है कि वन्यजीवों की निगरानी बढ़ाई जा रही है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.