बलिया: बिजली चोरी पकड़ने पहुंचे थे जेई… गांववालों ने बुरी तरह पीटा, 2 गिरफ्तार
यूपी के बलिया में बिजली चोरी पकड़ना चेकिंग दस्ते के लिए तब भरी पड़ गया, जब गांववालों ने दबंगई दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया और पीट- पीटकर उनका बुरा हाल कर दिया. इसकी तस्वारें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
उत्तर प्रदेश के बलिया में बिजली चोरी पकड़ने पहुंची टीम का गांववालों ने बुरा हस्र कर दिया. घटना नरही थाना क्षेत्र के लड्डूपुर गांव की है, यहां यूपी विजिलेंस और बिजली एक टीम बिजली चोरी रोकने गई थी. उन्हें देखते ही ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और फावड़े से उनपर हमला कर दिया. इस हमले में सोहांव बिजली उपकेंद्र के जेई संतोष कुमार समेत चार कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए.
चेकिंग करने पहुंची थी टीम
दरअसल बिजली विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि लड्डूपुर गांव में अवैध तरीके से कटिया डालकर बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी की जा रही है. इसी सिलसिले में सोमवार रात को बसंतपुर पावर हाउस से आई टीम अवैध कनेक्शनों की चेकिंग के लिए गांव में दाखिल हुई. जांच के दौरान टीम को ट्रांसफार्मर में कई अवैध कनेक्शन मिले. टीम ने मौके पर ही लाइनमैन से तार कटवा दिए. इसके बाद जब टीम अवैध उपयोगकर्ताओं की पहचान कर रही थी, तभी ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया.
भागकर बचाई जान
हमले में जेई संतोष कुमार सहित 4 कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए. किसी तरह कर्मचारीयों भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद नरही थाने में इस घटना की तहरीर दी गई. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बलिया के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
पुलिस कर रही कार्रवाई
मामले को लेकर पुलिस हरकत में आई और जेई संतोष कुमार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और लोक सेवकों पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि दो आरोपियों योगेंद्र यादव और अजीत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.