पहले नशा किया, फिर अपने सिर में ठोकी 3 इंच लंबी कील… मुश्किल से बची जान

यूपी के कानपुर में एक नशेड़ी ने ऐसा कारनामा कर डाला कि उसने अपनी ही जान जोखिम में डाल ली. नशेड़ी ने पहले नशा किया फिर उसने अपने ही सिर में कील ठोक ली. आनन- फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने सर्जरी करके उसके सिर से कील बाहर निकाली और उसकी जान बच गई.

सिर में ठोक ली थी 3 इंच की कील Image Credit:

कहते हैं न कि नशेड़ियों का कोई भरोसा नहीं है कि वो कब कौनसा कारनामा कर बैठें, जिससे जान जोखिम में पड़ जाए. ऐसा ही मामला यूपी के कानपुर से सामने आया है. यहां फतेहपुर के रहने वाले एक शख्स ने अपने ही सर में 3 इंच की कील ठोक ली. हालांकि, कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने काफी मशक्कत के बाद उसके सिर से कील निकाल बाहर निकाली और उसकी जान बचाई जा सकी.

पड़ोसियों ने बताई ये बात

पड़ोसियों की मानें तो विजय कुमार वेल्डिंग करने का काम करता है. उसके भाई और पिता बैंगलोर में रहते थे. इसकी वजह से वह गलत संगत में पड़ कर नशे का आदी हो गया. घर में कोई था नहीं जो उसे रोकता. बहरहाल इसी वजह से उसके नशे का डोज दिन- बदिन बढ़ता चला गया. लोगों का कहना है कि इसी के चलते वो कई बार लोगों से झगड़ा भी कर चुका है.

हालिया दिनों में पहले उसने नशा किया और अपने खुद के सिर में 3 इंच लंबी कील ठोक ली. इसके बाद वो दर्द से छटपटाने लगा. आनन-फानन में विजय को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

2.5 घंटे चली सर्जरी

कानपुर मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ मनीष सिंह के मुताबिक जब युवक को यहां लाया गया था, तो उसकी हालत काफी गंभीर थी. सीटी स्कैन करने पर पता चला कि कील दिमाग तक दाखिल हो चुकी है. इसके लिए एक जटिल सर्जरी की गई जो करीब 2.5 घंटे चली और फिर सफलतापूर्वक कील को बाहर निकाल लिया गया.

अभी भी चल रहा इलाज

डॉ मनीष ने बताया कि नशे के आदी कई शख्स इसी तरह की अजीबोंगरीब काम करते हैं. कभी वो दूसरे को नुकसान पहुंचाते हैं, तो कभी खुद को ही चोटिल कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में ऐसे कई गंभीर केस आते रहते हैं. ये मामला भी कुछ ऐसा ही था. डॉक्टर्स के मुताबिक नशे से बिल्कुल दूरी बनाकर रखना बेहद जरूरी है नहीं तो ये आदत जानलेवा साबित हो सकती है. फिलहाल विजय अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज किया जा रहा है.