रक्षाबंधन में मायके से लाने वाला था, पत्नी का चल रहा था कहीं और अफेयर…बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रिश्तों को धोखा देने और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पर पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. आरोप है कि इसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. मृतक अनिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी मां ने दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और अनिल का शव एक पुल के नीचे पाया गया.

उत्तर प्रदेश के बलिया में पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ पति की हत्या करा दी थी, जिसमें पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर हत्या किन कारणों की वजह से की और कैसे इस घटना को अनजाम दिया. इस घटना में कौन और कितने लोग शामिल थे. क्या मृतक अनिल पत्नी ने ही सारा प्लान बनाया था? इन सभी सवालों के तलाश के लिए पुलिस ने अनिल की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ से मिली जानकारी ओर सबूतों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दरअसल, अनिल जब समय पर घर नहीं लौटा तो उसकी मां बहुत परेशान हो गईं. उन्हें आशंका हुई कि शायद अनिल किसी मुसीबत में है. अनिल चौहान की गुमशुदगी की रिपोर्ट उन्होंने कराई थी. उसकी मां ने ये रिपोर्ट सातवाहन थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बात पुलिस ने जांच की तो अनिल का शव एक पुल के नीचे मिला. अनिल के शरीर में चोट के बहुत से निशान थे. ऐसे में पुलिस अनिल की हत्या के एंगल से जांच शुरू की.
सास ने बहू और प्रेमी का लिया नाम
अनिल का शव देखकर उसकी मां के होश उड़ गए. मां ने जब बेटे को इतनी तकलीफ और मृतक हालत में देखा तो मानों उनकी दुनिया ही उजड़ गई थी. मां का रो-रोकर बुला हाल था. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की हत्या उसकी पत्नी और बॉयफ्रेंड ने मिलकर की है. जब पुलिस ने इस एंगल से जांच शुरू की तो अनिल की पत्नी, बॉयफ्रेंड के साथ हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार चाकू भी बरामद किया. अनिल की हत्या चाकू से गोदकर की गई. फिलहाल, उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सहतवार थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला अनीता का पड़ोस के ही एक युवक से प्रेम सम्बन्ध था और महिला अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने चली गई थी. काफी दिनों बाद महिला आयी और गांव में पंचायत भी हुई. इसके बाद महिला अपने मायके चली गई. मायके जाने के बाद भी अनीता अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में रही. इधर अनिल भी पत्नी को उसके मायके से लाने की कोशिश करता रहा. वो रक्षाबंधन में विदाई कराकर उसे घर लाना चाह रहा था. ये बात अनीता को नागवार गुजर रही थी. उसने अपने बॉयफ्रेंड से मिलकर अपने पति की हत्या का प्लान बनाया और उसकी हत्या भी करा दी.
पुलिस का कहना है कि महिला अनीता का पड़ोस के ही एक युवक से प्रेम सम्बन्ध था और महिला अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग कर पहले बनारस फिर पुणे चली गई थी. काफ़ी दिनों बाद महिला आयी और गांव में पंचायत भी हुई जिसके बाद महिला अपने मायके चली गई. मायके जाने के बाद भी अनीता का सम्बन्ध प्रेमी से बना रहा. इधर अनिल भी पत्नी को उसके मायके से लाने का प्रयास करता रहा और रक्षाबंधन में विदाई कराकर घर लाना चाह रहा था. जो अनीता को नागवार गुजर रही थी और उसने अपने प्रेमी से मिलकर अपने पति की हत्या करवा थी.



