शिकंजे में क्यों बांके बिहारी मंदिर के गणेश जी? हाई पॉवर कमेटी ने लगवाया ताला, हैरान कर देगी वजह

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर परिसर स्थित गणेश मंदिर पर हाई पावर कमेटी ने ताला लगा दिया है. अतिक्रमण रोकने और श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. अब भक्त गणेश जी के दर्शन बाहर से ही कर पाएंगे. कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि कुछ लोग मंदिर में हमेशा बैठे रहते थे जिससे दर्शन में दिक्कत आती थी.

बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन Image Credit:

वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी के प्रांगण में मौजूद विघ्नहर्ता श्री गणेश के मंदिर पर ताला लगा दिया गया है. अब इस मंदिर में लगे लोहे की जाल से श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन और पूजन तो कर सकते हैं, लेकिन अब कोई अंदर नहीं जा सकेगा. यह ताला श्री बांके बिहारी मंदिर हाई पॉवर मैनेजमेंट कमेटी के आदेश पर लगाया गया है. इसमें मंदिर में ताला लगवाने की हैरतंगेज वजह बताई गई है. कहा गया है कि कुछ लोग इस मंदिर पर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे थे.

हाई पॉवर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य और श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत दिनेश गोस्वामी ने बताया कि वह जब भी मंदिर आते थे तो गणेश मंदिर में गोस्वामियों को बैठे देखते थे. इससे भक्तों को गणेश भगवान के दर्शन में दिक्कत आती थी. इस संबंध में उन्होंने गोस्वामियों को कई बार चेतावनी दी, समझाने की कोशिश की. इसके बाद भी जब ये लोग नहीं माने तो उन्होंने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए मंदिर का फाटक बंद कराते हुए ताला लगवा दिया है.

अब बाहर से होंगे दर्शन

बांके बिहारी मंदिर स्थित गणेश मंदिर में अब श्रद्धालु हो या गोस्वामी किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी. रोज सुबह भोग प्रसाद के लिए ताला खुलेगा और इसके बाद वापस ताला लगा दिया जाएगा. इसके बाद चाहें भक्त हो या गोस्वामी, सभी गणेश भगवान के दर्शन पूजन दरवाजे के बाहर से ही कर पाएंगे. हालांकि इस मंदिर पर ताला लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. खुद गोस्वामी समाज के लोगों ने ही कमेटी के इस एक्शन पर सवाल उठाया है.

अब तक ऐसे होते थे दर्शन

जानकारी के मुताबिक बांके बिहारी मंदिर के अंदर विराजमान श्री गणेश जी के इस मंदिर में पहले दरवाजा खुला रहता था. ऐसे में बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु इस मंदिर में भी आते और गणेश भगवान के दर्शन पूजन करते थे. आरोप है कि बीते कुछ समय से इस मंदिर में कुछ गोस्वामी परिवार के लोग बैठे रहते थे. इसकी वजह से श्रद्धालुओं को मंदिर में आना जाना मुश्किल हो गया था. हाई पॉवर कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी के मुताबिक अब मंदिर में फाटक बंद होने से अंदर कोई अतिक्रमण नहीं कर पाएगा. वहीं श्रद्धालु बाहर से आराम से दर्शन पूजन कर सकेंगे.