हरियाली तीज पर हिंडोले में नजर आएंगे ठाकुर बांके बिहारी, 4 घंटे देर तक भक्तों को देंगे दर्शन; जानें और क्या होगा खास

उत्तर प्रदेश के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ और आस्था को देखते हुए हरियाली तीज के दिन दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है. इस दिन आरती और कान्हा के शृंगार में भी बदलाव किया जाएगा. जानते हैं क्या होगा दर्शन का समय.

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर (फाइल फोटो)

हरियाली तीज 27 जुलाई को मनाई जाएगी. ऐसे में इस दिन मथुरा के वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी महाराज के विशेष दर्शन करने की सुविधा मिलेगी. हरियाली तीज पर ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन का समय बढ़ाया गया है. इस दिन यहां आने वाले भक्त दिन में 2 घंटे और शाम के समय 2 घंटे ज्यादा देर तक दर्शन कर सकेंगे. इस दिन दर्शन का समय सुबह 7:45 से दोपहर 2:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से रात के समय 11 बजे तक किया जा सकेगा.

आरती-शृंगार में भी होगा बदलाव

तीर्थ नगरी वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी महाराज के हरियाली तीज पर विशेष दर्शन को लेकर समय बढ़ाया गया है. ऐसे में ठाकुर जी के भक्तों में बहुत उत्साह है. वृंदावन आने वाले श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन के लिए बहुत ही आशा के साथ यहां पर आते हैं. किसी खास मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं के मन में एक अलग ही चाहत होती है. ऐसे में यहां आने वाले भक्त अपने आराध्य के दर्शन कर सकें इसी को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किया गया है. मंदिर प्रबंधक कमेटी ने कोर्ट के आदेश के बाद हर साल की तरह इस साल भी ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन के समय को बढ़ाया है.

इस दिन क्या होगा खास?

वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन को विशेष इसलिए माना गया है क्योंकि इसमें वह स्वर्ण और रजत से बनाए गए हिंडोले में विराजमान होते हैं और भक्तों को इस अद्भुत रूप के दर्शन देते हैं. ठाकुर बांके बिहारी महाराज के हरियाली तीज के मौके पर यानी 27 जुलाई को 4 घंटे ज्यादा दर्शन होंगे. दर्शन नियमावली में और सेवाओं में बदलाव करने के लिए फैसला लिया गया है.

ठाकुर बांके बिहारी महाराज की सुबह की श्रृंगार आरती 7:55 पर होगी और आज यह सेवा सुबह 8:00 बजे हुई. राजभोग आरती दोपहर 1:55 पर होगी. उसके बाद 2:00 बजे मंदिर के पट बंद हो जाएंगे. शाम को होने वाली शयन आरती ठाकुर बांके बिहारी महाराज की 10:55 पर होगी और 11:00 बजे ठाकुर बांके बिहारी महाराज के पट बंद होंगे.