इंस्टा लवर प्रेमी संग फरार हुई 2 बच्चों की मां, 4 साल की बेटी भी ले गई साथ

बारांबकी की एकगांव निवासी महिला की शादी सफदरगंज थाना क्षेत्र में हुई थी. कुछ दिनों पहले महिला मायके आई थी. अब वह मायके से अचानक लापता हो गई. इस महिला के दो बच्चे हैं. प्राथमिक जांच में ये बात सामने आई है कि महिला अपने इंस्टा प्रेमी संग फरार हो गई है.

प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां (एआई इमेज)

बाराबंकी में दो बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई. वह अपने साथ 4 साल की बेटी को भी लेकर गई. अब इस मामले में पुलिस ने महिला के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, महिला की तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक महिला इंस्टाग्राम पर एक युवक से बात करती थी. युवक के साथ उसकी दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर महिला ने ऐसा कदम उठा लिया.

इंस्टाग्राम पर युवक से बात करती थी महिला

दरियाबाद क्षेत्र के एकगांव निवासी महिला की शादी सफदरगंज थाना क्षेत्र में हुई थी. कुछ दिनों पहले महिला मायके आई थी. अब वह मायके से अचानक लापता हो गई. प्राथमिक जांच में सामने आया कि महिला का गाजीपुर निवासी एक विवाहित युवक से इंस्टाग्राम पर संपर्क था. दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई.

युवक की पत्नी ने महिला के पति को दी थी जानकारी

युवक वर्तमान में गुजरात में रहता है. इस प्रेम प्रसंग की जानकारी युवक की पत्नी को पहले ही हो गई थी. उसने महिला के पति को इसकी सूचना देकर सावधान भी किया था, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. नतीजतन महिला प्रेमी के साथ फरार हो गई.

जानकारी मिलने के बाद भी पति ने नहीं बरती सतर्कता

कहा जा रहा है कि अगर महिला के पति ने वक्त रहते हुए सतर्कता बरती होती है यह स्थिति नहीं आती. लेकिन युवक की पत्नी से जानकारी मिलने के बावजूद उसने कुछ नहीं किया. फिलहाल, बाराबंकी में इस घटना की बेहद चर्चा है.

पुलिस ने क्या कहा?

अब इस मामले में एसआई रनवीर सिंह ने बताया कि महिला के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला चार वर्षीय बेटी के साथ लापता है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही महिला की बरामदगी कर ली जाएगी.