अयोध्या के होटल में बाराबंकी की युवती का मर्डर, बॉयफ्रेंड ने मारी गोली, खुद को भी उड़ाया
एक युवती की रविवार की देर रात गोली मारकर हत्या हुई है. युवती के सीने में गोली मारने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के ही बाराबंकी में अधुर्जन पुरवा गांव की रहने वाली अरोमा रावत के रूप में हुई है.

रामनगरी अयोध्या में एक दर्दनाक घटना हुई है. यहां एक युवती की रविवार की देर रात गोली मारकर हत्या हुई है. युवती के सीने में गोली मारने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के ही बाराबंकी में अधुर्जन पुरवा गांव की रहने वाली अरोमा रावत के रूप में हुई है. अरोड़ा रावत का शव सोमवार की सुबह उसके पैतृक गांव पहुंचा. इसे देखकर परिवार में कोहराम मच गया. वहीं दोपहर बाद उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया.
घटना की जानकारी मिलने पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार, बराती लाल गौतम समेत तमाम नेता गांव में पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. परिजनों के मुताबिक युवती की मौत अयोध्या के एक होम स्टे होटल में हुई है. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक युवती भुजौली कॉलोनी देवरिया में रहने वाले अपने प्रेमी आयुष गुप्ता के साथ रविवार की सुबह इस होटल में पहुंची थी. वहां दोनों ने कमरा बुक कराया और कमरे के अंदर बैठकर बातचीत कर रहे थे.
पुलिस ने तोड़ा दरवाजा
शाम को जब होटल स्टॉफ उन्हें चाय देने के लिए आया तो उसने काफी देर तक दरवाजा नॉक किया. जब काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसने पुलिस को सूचना दी. इसके मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर अंदर देखा. वहां नजारा दिल दहला देने वाला था. युवती की लाश खून से लथपथ बेड पर पड़ी थी. वहीं युवक का शव कमरे की फर्श पर था. पुलिस के अनुसार युवक ने पहले युवती को सीने में गोली मारी और फिर खुद को कनपटी पर गोली मार ली.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक होटल के कमरे से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. इसके साथ ही पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर साक्ष्य जुटाया है. अयोध्या पुलिस के मुताबिक यह मामला प्रेम-प्रसंग, पारिवारिक तनाव और ऑनर किलिंग का हो सकता है.



