KGMU में नई कॉर्डियोलॉजी विंग, ऑर्थोपेडिक सेंटर; CM योगी ने किया इन सेवाओं का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में 569 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. इसमें प्रदेश का पहला हाईटेक आर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर, एक नया कार्डियोलॉजी विंग और एक जनरल सर्जरी भवन शामिल हैं.

लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ

योगी सरकार ने पिछले 8 सालों में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) को एक नई पहचान दी है. इससे KGMU में आधारभूत सुविधाओं का काफी विकास हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को KGMU में 569 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाएं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है. साथ ही प्रदेश के पहले हाईटेक ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का तोहफा दिया.

सीएम योगी ने केजीएमयू में 340 बेड के ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्धाटन किया. यह प्रदेश का पहला सेंटर है, जहां एक छत के नीचे बच्चों से लेकर बुजुर्गों को आर्थोपेडिक से संबंधित रोग का इलाज मिल सकेगा. इसके अलावा, न्यू कॉर्डियोलॅजी विंग का उद्धाटन किया, यहां पर हृदय रोगियों का विश्वस्तरीय सुविधाओं से इलाज किया जाएगा. साथ ही सीएम ने नये जनरल सर्जरी भवन की भी नींव रखी हैं.

KGMU ने दो बड़ी महामारियों का सामना किया- CM

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ‘किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की 120 वर्षों की यात्रा सामान्य यात्रा नहीं है. यह प्रदेश का एकमात्र चिकित्सा संस्थान है, जिसने पिछली एक सदी में दो बड़ी महामारियों का सामना किया है. आज KGMU में सेन्टर फॉर आर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटीज भवन सहित विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में सहभाग किया.’

105 करोड़ की लागत से बनी न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग

मुख्यमंत्री ने 105 करोड़ की लागत से तैयार न्यू कॉर्डियोलॅजी विंग का उद्धाटन किय़ा. इसमें मरीजों के लिए 92 आईसीसीयू बेड पर उपलब्ध होंगे. जहां इलाज की विश्वस्तरीय सुविधा होगी. इसके बन जाने से अब एसजीपीजी, लोहिया संस्थान, लॉरी और सीटीवीएस विंग से हृदय रोगियों का दवाब कम होगा, मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा. नए भवन के शुरू होने से आईसीसीयू बेड की संख्या 176 पहुंच गई है.

न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग स्टेट ऑफ आर्ट 2 कैथ लैब, हाई एंड इकोकार्डियोग्राफी सिस्टम, थ्री-डी ईको कार्डियोग्राफी मशीनें – 6, बेड साइड मॉनिटर विद नर्सिंग स्टेशन – 96, सिरिंज इन्फ्यूजन पंप – 120, टेंपरेरी पेसिंग पेसमेकर – 25, ओसोटी मशीन और टीएमटी मशीन से लैस है. इन हाईटेक सिस्टम के केजीएमयू में लग जाने से हृदय रोगियों को इलाज में काफी सहूलियत होगी.

340 बेड के ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर

प्रदेश को पहला हाईटेक ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का तोहफा मिला है. सेंटर का 86 करोड़ रुपए की लागत से विस्तार किया गया है. इसमें कुल 340 बेड की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें 8 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर भी शामिल हैं. इसके अलावा सेंटर में एचआरएफ द्वारा संचालित फार्मेसी काउंटर भी होंगे, जहां 24 घंटे दवाएं और सर्जिकल उपकरण उपलब्ध रहेंगे.

सेंटर में आर्थोपेडिक सर्जरी के लिए 220 बेड, स्पोर्ट्स मेडिसिन के लिए 60 बेड, पीडियाट्रिक ऑर्थो के लिए 60 बेड उपलब्ध हैं. जबकि आर्थोपेडिक सर्जरी में से 24 बेड हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू), 24 प्राइवेट कमरे, 8 बड़े ऑपरेशन थिएटर, 2 छोटी ओटी और 8 ओपीडी कक्ष बनाए गए हैं. चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किया गया.

सीएम ने नए जनरल सर्जरी भवन की रखी नींव

सीएम योगी ने KGMU में जनरल सर्जरी के नए भवन के निर्माण शिलान्यास किया. यह भवन 378 करोड़ रुपए की लागत से दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा. यहां मरीजों को रोबोटिक सर्जरी की सुविधा का लाभ मिलेगा. इस सात मंजिला बिल्डिंग में ऑर्थोप्लास्टी, स्पाइन सर्जरी, स्पोर्ट्स मेडिसिन, पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी की सुविधा मिलेगी.

केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि नया सर्जरी भवन अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित होगा. इसमें 12 ऑपरेशन थिएटर, 12 बेड वाला आईसीयू, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, नेटवर्किंग, सोलर सिस्टम, रोबोटिक सर्जरी सिस्टम जैसी उच्चस्तरीय व्यवस्थाएं होंगी. यह केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग को नई ऊंचाई पर ले जाएगा.